
शारजील खान ने पांच साल के बैन के खिलाफ अपील की थी (AFP फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
स्वतंत्र जज ने शारजील की अपील खारिज कर दी
पीएसएल के दौरान स्पॉट फिक्सिंग से जुड़ा है मामला
सजा बढ़ाने की पीसीबी की अपील को भी ठुकराया
यह भी पढ़ें: अगर अकरम, इंजमाम को सजा दी जाती तो स्पॉट फिक्सिंग होती ही नहीं : अब्दुल कादिर
गौरतलब है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने पीएसएल के दौरान स्पॉट फिक्सिंग में शामिल होने के लिए एक अन्य बल्लेबाज खालिद लतीफ पर 10 लाख रुपये का जुर्माना और 5 साल का प्रतिबंध लगाया था. पीसीबी की तीन सदस्यीय पंचाट ने खालिद को क्रिकेट बोर्ड की भ्रष्टाचार रोधी संहिता के सभी छह नियमों के उल्लघंन का दोषी पाया था.
वीडियो: टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर आशीष नेहरा से खास बातचीत
खालिद लतीफ ने 5 वनडे और 13 वनडे मैचों में पाकिस्तानी टीम का प्रतिनिधित्व किया. पांच वनडे मैचों में उन्होंने 147 रन बनाए हैं जिसमें 64 रन उनका सर्वोच्च स्कोर रहा है. 13 वनडे मैचों में उन्होंने 237 रन बनाए हैं जिसमें नाबाद 59 रन खालिद का सर्वाधिक स्कोर है. वनडे और टी20, दोनों ने खालिद लतीफ ने एक-एक अर्धशतक लगाया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं