
- कई खुलासे हुए हैं द 'बेयर फुट कोच' में
- गौतम गंभीर की कर चुके हैं आलोचना
- धोनी की रणनीतियों को जमकर सराहा
राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच और भारत के पूर्व मेंटल कोच पैडी अप्टन (Paddy Upton) ने कहा है कि भारतीय टीम के साथ कार्यकाल में उनकी सबसे बड़ी गलती खिलाड़ियों के साथ सेक्स को लेकर जानकारी साझा करनी रही. अप्टन ने अपनी हालिया जारी आत्मकथा 'द बेयरफुट कोच' में कहा कि यह एक मजाक भर था, जिसे भारतीय मीडिया ने बढ़ा-चढ़ा कर पेश किया.
#India's former mental conditioning coach Paddy Upton revealed that when #MSDhoni took over as the captain of the #Indiancricketteam in the 50-over format, the #stumper had come up with a unique idea to ensure that his teammates were not late for any team meetings and training. pic.twitter.com/46gxOBvcZa
— IANS Tweets (@ians_india) May 15, 2019
यह भी पढ़ें: महेंद्र सिंह धोनी का बहुत ही अनोखा आइडिया, ..और मीटिंग में समय पर पहुंचने लगे खिलाड़ी
अप्टन ने कहा कि मैं खिलाड़ियों से कुछ करने के लिए नहीं कह रहा था. मैं सिर्फ जानकारी साझा कर रहा था. और जो बात मैंने खिलाड़़ियों से सिर्फ मजाक में कही थी, उसे भारतीय मीडिया ने इसे एक अलग ही संदर्भ में लिया. मैं खिलाड़ियों को सेक्स करने का सुझाव नहीं दे रहा था. निश्चित तौर पर ये खिलाड़ियों के लिए निर्देश या सुझाव नहीं था, लेकिन मैंने गलती की. मैंने किताब में इस बात का जिक्र किया है कि यह मेरे पेशेवर करियर की सबसे बड़ी गलती थी.
यह भी पढ़ें: World Cup 2019: विराट कोहली ने किया खुलासा, इसलिए ऋषभ पंत की जगह टीम में चुने गए दिनेश कार्तिक
80% of the times batsmen fail due to mental errors & not a technical one. Is that true for the #businessleaders too?
— SOIL (@SOILIndia) May 14, 2019
Paddy Upton is coming to SOIL Gurgaon to launch his new book "The Barefoot Coach". Drop in to hear all his candid storieshttps://t.co/5G2nxVI7tt#leadwithsoil | pic.twitter.com/kPuUsQ1l0I
आपको याद दिला दें कि कुछ साल पहले भारतीय मीडिया में इस तरह की खबरें छपी थीं, जिसके तहत कोच गैरी कर्स्टन और पैडी अप्टन के हवाले से यह कहा गया था कि अगर खिलाड़ियों को फिट रहना है, तो उन्हें सेक्स करना चाहिए. यह खबर आते ही एकदम भूचाल सा आ गया था, जिसका बाद में दोनों की ही तरफ से खंडन भी किया गया था.
यह भी पढ़ें: हार्दिक पंड्या की प्रतिभा के कायल हुए वीरेंद्र सहवाग, कह दी इतनी बड़ी बात...
पैडी अप्टन ने अपनी इस किताब में भारतीय क्रिकेट से जुड़ी कई बातों का खुलासा किया है. वहीं, उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान भारतीय खिलाड़ियों की मनोदश का जिक्र भी किया है. कुछ दिन पहले किताब के बाहर आए अंश के जरिए ही यह खुलासा हुआ था गौतम गंभीर कैसे शक और असुरक्षा से ग्रस्त थे. वहीं, गंभीर ने इस पर कहा था कि पैडी के साथ गुजारे हर ट्रेनिंग सेशन का उन्होंने लुत्फ उठाया, लेकिन अप्टन अपनी किताब में मेरी अपने प्रदर्श को स्तर को ऊपर ले जाने की इच्छे के अलावा और भी बातों का जिक्र कर सकते थे.
VIDEO: वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले पर रविशंकर प्रसाद के विचार सुन लीजिए.
इसके अलावा पैडी ने यह भी बताया है कि कैसे धोनी और अनिल कुंबले ने अपनी कप्तानी में नए-नए विचारों का इस्तेमाल कर टीम के माहौल को पूरी तरह से बदल दिया था.