विज्ञापन
This Article is From Feb 27, 2012

मुझे अंपायरों के फैसले पर भरोसा होता है : वाटसन

सिडनी: भारत भले ही त्रिकोणीय सीरीज के मैच में विवादास्पद ‘आब्स्ट्रक्टिंग ऑफ द फील्ड’ घटना को लेकर नाराज हो लेकिन ऑस्ट्रेलिया के कार्यवाहक कप्तान शेन वाटसन का मानना है कि दोनों अपांयरों ने सही फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में दो विवादास्पद फैसले भारत के खिलाफ दिए गए।

अंपायर साइमन टफेल और बिली बोडेन ने पहले डेविड हसी के खिलाफ ‘आब्स्ट्रक्टिंग ऑफ द फील्ड’ की अपील ठुकरा दी और बाद में सचिन तेंदुलकर को रन आउट दे दिया जबकि ब्रेट ली ने उन्हें बाधा पहुंचाई थी। वाटसन ने मैच के बाद कहा, ‘‘टफेल और बोडेन दुनिया के दो सर्वश्रेष्ठ अंपायर हैं। मुझे उन पर पूरा भरोसा है। उन्होंने काफी विचार करने के बाद ये फैसले दिए।’’ उन्होंने तेंदुलकर के रन आउट होने के संबंध में कहा, ‘‘मुझे लगता है कि वह गंभीर से खफा थे क्योंकि तब रन था ही नहीं। वह खुश नहीं थे और पवेलियन लौटते समय गंभीर को ही घूर रहे थे।’’ वाटसन ने कहा, ‘‘हसी से मेरी बात नहीं हुई। मैं आज रात उनसे बात करके जानना चाहूंगा कि वह फैसले के बारे में क्या सोचते हैं। हसी ने कुछ गलत नहीं किया। उसने सही खेल भावना से खेल खेला।’’ वाटसन ने कहा कि भारत की मजबूत बल्लेबाजी लाइनअप की लगातार असफलता से वह हैरान हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com