विज्ञापन
This Article is From Feb 12, 2018

IPL में धोनी की कप्तानी में खेलने को लेकर शेन वाटसन ने दिया बड़ा बयान

वाटसन ने कहा, 'चेन्नई सुपरकिंग्स का इतिहास शानदार रहा है. ऐसी महान फ्रेंचाइजी के लिए खेलना सम्मान की बात है.

IPL में धोनी की कप्तानी में खेलने को लेकर शेन वाटसन ने दिया बड़ा बयान
दो साल के निलंबन के बाद 2018 में आईपीएल में वापसी कर रही है चेन्नई सुपरकिंग्स.
चेन्नई: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर शेन वाटसन ने कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) का प्रतिनिधित्व करना सम्मान की बात है. उन्होंने कहा कि महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में खेलने के बारे में सोचकर वह काफी रोमांचित हैं. सीएसके की वेबसाइट के मुताबिक वाटसन ने कहा, 'चेन्नई सुपरकिंग्स का इतिहास शानदार रहा है. ऐसी महान फ्रेंचाइजी के लिए खेलना सम्मान की बात है. धोनी की कप्तानी में खेलने के बारे में सोच कर मैं रोमांचित हूं.'  

यह भी पढ़ें : महेंद्र सिंह धोनी ने अपने ही अंदाज में किया चेन्नई सुपरकिंग्स टीम के आईपीएल में वापसी का स्वागत

इस ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने 2008 से 2015 तक राजस्थान रॉयल्स और पिछले दो सत्र में रॉयल चैलेंजर बेंगलूर का प्रतिनिधित्व किया है। उन्होंने कहा कि चेन्नई जुड़ने के बाद शुरूआत में यह थोड़ा अजीब सा होगा क्योंकि राजस्थान रॉयल्स की टीम सीएसके की बड़ी प्रतिद्वंद्वी रही है।

यह भी पढ़ें : जानिये IPL में 1 रन बनाने के लिए किसे मिल रहे हैं 11 लाख रुपए से ज्यादा

वाटसन ने कहा, 'सीएसके के साथ शुरुआत में यह थोड़ा अजीब सा होने वाला है, क्योंकि सीएसके राजस्थान रॉयल्स की बड़ी प्रतिद्वंदियों में से एक थी. हालांकि इसमें ढलने में ज्यादा समय नहीं लगेगा.' अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से 2016 में संन्यास लेने वाले 36 साल के वाटसन ने हाल में बिग बैश लीग में सिडनी थंडर के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है.

VIDEO : IPL 2018: महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपरकिंग्स टीम में वापसी


उन्होंने कहा, 'सीएसके की कोई भी टीम जिसमें धोनी, सुरेश रैना और रवींद्र जडेजा जैसे खिलाड़ी हो वह हमेशा शानदार होगी. वाटसन ने आईपीएल के 102 मैच में 138.65 की स्ट्राइक रेट से 2,622 रन बनाने के अलावा 21.63 की औसत से 86 विकेट भी लिए हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com