
- टी20 में गेंदबाजों का रवैया सही नहीं !
- वॉर्न ने कही बात पते की !
- क्या बॉलरों की समझ में आएगा ?
क्रिकेट इतिहास के महानतम स्पिनरों में से एक शेन वॉर्न (Shane Warne) ने क्रिकेट में बल्लेबाजों के बढ़ते दबाव के तर्क को खारिज करते हुए महान स्पिनर शेन वॉर्न ने मौजूदा गेंदबाजों पर तीखी टिप्पणी की है. वॉर्न ने आज के दौर के गेंदबाजों को लेकर कौशल को निखारने , नयी पहल करने और चुनौती का डटकर सामना करने की इच्छाशक्ति के अभाव पर निराशा जताई. मौजूदा दौर में टीमें टी20 क्रिकेट में भी 200 रन का आंकड़ा पार कर रही हैं. चूंकि बाउंड्री छोटी हो गई है और पहले छह ओवर में क्षेत्ररक्षण की पाबंदियां रहती हैं.
In T/20 cricket I'm disappointed that the majority of bowlers accept the fact they will get whacked and smashed all over the park. They are not improving or executing skills at the same rate as the batsman are. I understand anyone can have an off day - but it's not good enough !!
— Shane Warne (@ShaneWarne) December 14, 2020
यह भी पढ़ें: अब सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉम मूडी को दी नयी जिम्मेदारी
वॉर्न नेलिखा कि गेंदबाज ऐसा कुछ नहीं कर रहे, जिससे बल्लेबाजों को चुनौती दी जा सके. उन्होंने ट्वीट किया,‘टी20 क्रिकेट में अधिकांश गेंदबाज आसानी से घुटने टेक रहे हैं. इस फॉर्मेट में ज्यादातर गेंदबाजों ने यह स्वीकार कर लिया है कि उनकी जमकर धुनायी होगी. मैं समज सकता हूं कि कोई दिन विशेष खराब हो सकता है, लेकिन कुल मिलाकर संपूर्ण लिहाज से यह नजरिया अच्छी बात नहीं है.
यह भी पढ़ें: फिट होकर जडेजा टीम इंडिया से जुड़े, कुछ ऐसे मनाया अपने और साथियों के जन्मदिन का जश्न, VIDEO
वॉर्न ने लिखा कि वे अपने कौशल को निखारने की कोशिश वैसी नहीं कर रहे हैं, जैसी बल्लेबाज करते हैं. हर किसी का एक खराब दिन होता है लेकिन गेंदबाजी का स्तर अच्छा नहीं है.' उन्होंने कहा ,‘क्या तेज गेंदबाज हर रोज 30- 40 यॉर्कर का अभ्यास कर रहे हैं या खेल विज्ञान उन्हें इसकी अनुमति नहीं देता?'
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं