विज्ञापन
This Article is From Nov 01, 2022

"भारत यहां वर्ल्ड कप जीतने आया है, हम नहीं..", IND vs BAN से पहले बांग्लादेशी कप्तान का अजीबोगरीब बयान

IND vs BAN: बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) को सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को पिछले एक साल में भारत का सर्वश्रेष्ठ टी20 बल्लेबाज बल्लेबाज बताने में झिझक नहीं लेकिन उन्होंने कहा कि बांग्लादेश को प्रत्येक भारतीय बल्लेबाज पर नजर रखने की जरूरत है.

"भारत यहां वर्ल्ड कप जीतने आया है, हम नहीं..", IND vs BAN से पहले बांग्लादेशी कप्तान का अजीबोगरीब बयान
Shakib al Hasan before IND vs BAN

India vs Bangladesh: बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ( Shakib Al Hasan) को यह स्वीकार करने में कोई गुरेज नहीं कि उनकी टीम टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में खिताब की दावेदार नहीं है और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की टीम के खिलाफ बुधवार को एडिलेड में होने वाले मैच (IND vs BAN) में जीत उलटफेर मानी जाएगी. बांग्लादेश और भारत दोनों के तीन मैचों में चार अंक हैं.

शाकिब ने मैच की पूर्व संध्या पर पत्रकारों से कहा, “हम यहां विश्व कप जीतने के लिए नहीं आए हैं लेकिन भारत कप जीतने के लक्ष्य के साथ आया है. अगर हम कल जीत दर्ज करते हैं तो यह उलटफेर भरी जीत होगी. भारत कल जीत का प्रबल दावेदार होगा.”

एडिलेड का सर्द मौसम परेशानियां खड़ी कर सकता है और ऐसे में परिस्थितियों से सामंजस्य बिठाना महत्वपूर्ण होगा.

शाकिब ने कहा, “यह थोड़ा परेशानी भरा होगा. होबार्ट में बड़ी ठंड थी और यहां भी ठंड है. ठंड से सामंजस्य बिठाना मुश्किल होता है लेकिन अधिकतर खिलाड़ी कभी न कभी यहां खेले हैं. आप मौसम को नहीं बदल सकते. हमें इससे तालमेल बिठाना होगा.”

शाकिब को सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को पिछले एक साल में भारत का सर्वश्रेष्ठ टी20 बल्लेबाज बल्लेबाज बताने में झिझक नहीं लेकिन उन्होंने कहा कि बांग्लादेश को प्रत्येक भारतीय बल्लेबाज पर नजर रखने की जरूरत है.

उन्होंने कहा, “अगर आप अच्छा नहीं खेलते हो तो आप भारत (Team India) के लिए विश्व कप नहीं खेल रहे होते. उनका बल्लेबाजी क्रम बेजोड़ है.”

शाकिब ने मैच के लिए अपनी रणनीति का खुलासा नहीं किया. उन्होंने कहा, “हम रणनीति के साथ मैदान पर उतरेंगे लेकिन यह जरूरी नहीं कि वह कारगर साबित होगी. हमारे सभी 11 खिलाड़ी काबिल हैं और हम अपने मजबूत पक्षों के सहारे अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे.”

Virat Kohli Hotel Room Case: टीम इंडिया ने कोहली से मामले पर आधिकारिक शिकायत दर्ज कराने के लिए पूछा, जानिए उनका जवाब

VIDEO: “इंडिया ने हमें मारवा दिया..”, भारत की हार से हताश PAK दिग्गज ने कहा, सेमीफाइनल की टूटी उम्मीद

ऋषभ पंत को मिलेगा मौका, केएल राहुल पर गिरेगी गाज?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com