
शाकिब अल हसन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट लिए (फाइल फोटो)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पहली पारी के आधार पर बांग्लादेश को मिली 43 रन की बढ़त
दूसरे दिन स्टंप्स के समय बांग्लादेश का स्कोर एक विकेट पर 45 रन
पहली पारी में बांग्लादेश की टीम ने बनाए थे 250 रन
यह भी पढ़ें : शाकिब अल हसन ने यह बताया सेमीफाइनल में टीम की हार का कारण
दूसरे दिन का खेल समाप्त होने पर उसके पास कुल 88 रन की बढ़त थी. पहली पारी में 84 रन बनाने वाले शाकिब ने 68 रन देकर पांच विकेट लिए वहीं ऑफ स्पिनर मेहदी हसन ने 62 रन देकर तीन विकेट लिए. दूसरे दिन स्टंप्स के समय मेजबान टीम ने एक विकेट पर 45 रन बनाए थे.
वीडियो : टीम इंडिया ने सीरीज में ली अजेय बढ़त
सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल 30 रन बनाकर खेल रहे थे जबकि तैजुल इस्लाम ने खाता भी नहीं खोला था. ऑस्ट्रेलिया के एश्टोन एगर ने 43 रन की शुरुआती साझेदारी तोड़ी जब उन्होंने सौम्य सरकार ( 15 ) को लांग ऑन पर उस्मान ख्वाजा के हाथों लपकवाया. इससे पहले एगर ने बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 41 रन बनाए थे और पैट कमिंस के साथ 49 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी करके ऑस्ट्रेलियाई टीम को 200 रन के पार पहुंचाया.इससे पहले मेहदी ने मैथ्यू वेड ( पांच ) को पगबाधा आउट किया जबकि शाकिब ने ग्लेन मैक्सवेल को पेवेलियन भेजा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं