एशिया कप 2018 में पाकिस्तान की क्रिकेट टीम फाइनल में नहीं पहुंच सकी है. पाकिस्तानी टीम को कल यहां सुपर-4 मुकाबले में बांग्लादेश के हाथों 37 रन की हार का सामना करना पड़ा और इसके साथ ही टीम का फाइनल में पहुंचने का सपना चूर हो गया. सरफराज अहमद के नेतृत्व वाली पाकिस्तान टीम की इस हार से उन क्रिकेटप्रेमियों को भी गहरी निराशा हुई है जो टूर्नामेंट का फाइनल परंपरागत प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान के बीच होने की उम्मीद लगाए थे. पूरे टूर्नामेंट में पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन बेहद कमजोर रहा और भारत के खिलाफ टीम को दोनों मैचों में बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा.
वेस्टइंडीज और वर्ल्ड इलेवन के मैच के दौरान शाहिद अफरीदी ने दिखाई दरियादिली.....
Congratulations BangladeshDisappointed by Pakistani team’s overall performance. Lacked attacking play of cricket in all fields. Its a young side who performed well in the last tournaments&set r expectations high.More focus n practice is needed4a stronger comeback #HopeNotOut
— Shahid Afridi (@SAfridiOfficial) September 26, 2018
Best of luck team Pakistan !! @FakharZamanLive needs to bat well for the team in helping to put up a competetive total. Batsmen should play attacking cricket. Early wickets with the new ball will play a crucial role in todays win. #HopeNotOut
— Shahid Afridi (@SAfridiOfficial) September 26, 2018
Really disappointed to see PAK team collapsing like this. I really hope management selectors & players get their act together b4 next series but never mind still standing with PAK team ..
— Shoaib Akhtar (@shoaib100mph) September 27, 2018
पाकिस्तान टीम के फाइनल में नहीं पहुंच पाने पर मुल्क के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी और शोएब अख्तर ने अफसोस जताया है. हालांकि इन दोनों ने माना कि पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन बेहद निम्न स्तर का था और खिलाड़ी अपेक्षाओं पर खरे नहीं उतर पाए. पाकिस्तान टीम की हार के बाद अफरीदी ने अपने ट्वीट में लिखा, 'बधाई बांग्लादेश. पाकिस्तान टीम के ओवरऑल प्रदर्शन से बेहद निराश हूं. क्रिकेट के खेल के सभी क्षेत्रों में इसमें आक्रामक क्षमता की कमी दिखी. यह युवा टीम है जिसमें पिछले टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया था. टीम को मजबूत वापसी के लिए अभ्यास पर और अधिक ध्यान देने की जरूरत है. इससे पहले, बांग्लादेश के खिलाफ सुपर-4 मुकाबले के पूर्व अफरीदी ने ट्वीट करके पाकिस्तान टीम को शुभकामनाएं दी थी. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान टीम के सम्मानजनक स्कोर के लिए फखर जमां को अच्छी बैटिंग करनी होगी. यह अलग बात है कि फखर मैच के पहले ही ओवर में आउट हो गए थे और शाहिद अफरीदी की उम्मीद पूरी नहीं हो पाई थी.
वीडियो: अफरीदी बोले, पाकिस्तान से ज्यादा प्यार भारत में मिला
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भी टीम के प्रदर्शन को निराशाजनक बताया है. 'रावलपिंडी एक्सप्रेस' के नाम से लोकप्रिय शोएब ने ट्वीट किया, 'पाकिस्तान टीम को इस तरह बिखरते हुए देखकर बेहद अफसोस हुआ. उम्मीद करता हूं कि अगली सीरीज के पहले टीम मैनेजमेंट, चयनकर्ता और खिलाड़ी मिलकर अच्छा काम करेंगे. अभी भी पाकिस्तान टीम के समर्थन में खड़ा हूं. '
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं