विज्ञापन
This Article is From Oct 17, 2016

शाहिद अफरीदी की आत्मकथा अगले साल, साथी खिलाड़ियों के बारे में करेंगे खुलासा

शाहिद अफरीदी की आत्मकथा अगले साल, साथी खिलाड़ियों के बारे में करेंगे खुलासा
शाहिद अफरीदी (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: पाकिस्तानी ऑल राउंडर शाहिद अफरीदी की आत्मकथा अगले साल आएगी, जिसमें वह अपने प्रतिद्वंद्वियों और साथियों के बारे में खुलासा करेंगे.

वह भारतीय खिलाड़ियों के साथ अपने रिश्तों के अलावा सेना के प्रति उनका लगाव और राजनीति के बारे में वह क्या सोचते हैं बताएंगे.

पत्रकार वजाहत एस खान के साथ मिलकर लिखी, ‘‘शाहिद अफरीदी : आत्मकथा’’ में आधुनिक क्रिकेट के सबसे विवादास्पद खिलाड़ी की दास्तां हैं जिसने 1996 में 16 साल की उम्र में 37 गेंद में शतक जड़कर रिकॉर्ड जड़ दिया था. हार्पर कोलिंस इंडिया ने इस आत्मकथा के विश्व अधिकार हासिल किए हैं, जो 2017 में रिलीज होगी.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान, शाहिद अफरीदी, शाहिद आफरीदी, Pakistan, Shahid Afridi