विज्ञापन
This Article is From Jan 17, 2017

AUSvsPAK : पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को पीटा, तो शाहिद अफरीदी ने इयान चैपल का उड़ाया मजाक....

AUSvsPAK : पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को पीटा, तो शाहिद अफरीदी ने इयान चैपल का उड़ाया मजाक....
शाहिद अफरीदी कई बार विवादों में रहे हैं (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: टेस्ट मैचों में बुरी तरह हारने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम पहले वनडे में भी हार गई थी, लेकिन रविवार को खेल गए दूसरे वनडे में पलटवार करते हुए ऑस्ट्रेलियाई धुरंधरों को धूल चटा दी. इस मैच में पाकिस्तान ने पहले ऑस्ट्रेलिया को 220 रन पर ऑलआउट किया, फिर 4 विकेट खोकर ही लक्ष्य हासिल कर लिया. अब पांच मैचों की सीरीज 1-1 से बराबरी पर पहुंच गई है. सीरीज का तीसरा मैच गुरुवार को पर्थ में खेला जाएगा. पाकिस्तान की वनडे में जीत से उत्साहित वहां के ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने पाक टीम की जमकर आलोचना करने वाले पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान इयान चैपल को आड़े हाथों लेते हुए उन पर ताना कसा...

पाक के क्रिकेट खेलने पर ही चैपल ने उठा दिए थे सवाल
टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान की टीम का बुरा हाल रहा. पहले टेस्ट में तो वह जीत के करीब पहुंचकर हार गई थी, लेकिन मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर दूसरे वनडे में उसने कमाल कर दिया. वास्तव में टेस्ट में पाकिस्तान टीम के प्रदर्शन पर न केवल ऑस्ट्रेलिया बल्कि पाक के कई पूर्व खिलाड़ियों ने भी टीम की ओलचना की थी. हालांकि इन सबके बीच चैपल कुछ ज्यादा ही सख्त रहे और उन्होंने पाकिस्तान टीम के क्रिकेट खेलते रहने पर ही सवाल उठा दिए थे और कहा था कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को पाक टीम को दौरे पर तब तक आमंत्रित नहीं करना चाहिए, जब तक कि वह अपना प्रदर्शन सुधार नहीं लेते.

इयान चैपल के इस कमेंट के बाद पाकिस्तान के कई क्रिकेटरों ने नाराजगी जाहिर की थी. पाकिस्तान के टेस्ट कप्तान मिस्बाह उल हक तो बुरी तरह भड़क गए थे. मिस्बाह ने कहा था, 'यह उनका (इयान चैपल) बहुत ही गैरजिम्मेदराना बयान है. क्या इसका मतलब यह है कि जिस ऑस्ट्रेलियाई टीम को श्रीलंका की युवा टीम ने अपने घर में हरा दिया था, उसे एशियाई महाद्वीप में नहीं बुलाना चाहिए.'

अफरीदी ने मौका देखकर जड़ा चौका
आमतौर पर ट्विटर पर सक्रिय नजर आने वाले शाहिद अफरीदी इस घटना पर चुप्पी साधे हुए थे और मौके की तलाश में थे. जैसे ही पाकिस्तान की टीम ने वनडे में ऑस्ट्रेलिया को हराया, तो अफरीदी को इयान चैपल को जवाब देने का मौका मिल गया... फिर उन्होंने मौका देखकर चौका लगाते हुए इयान चैपल की खिल्ली उड़ा दी...

अफरीदी ने लिखा, 'शाबाश पाकिस्तान, हफीज आपने शानदार कप्तानी की और शानदार पारी खेली, बहुत अच्छे जेके, मलिक. इयान चैपल (Ian Chappell) क्या आपने देखा?'
 
इससे पहले पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भी चैपल के बयान पर सवाल उठाए थे...
 
पूर्व वर्ल्‍ड चैंपियन पाकिस्‍तान पर अगले वर्ल्‍डकप में भाग लेने के लिए क्‍वालिफायर टूर्नामेंट में खेलने का खतरा मंडरा रहा है. ऐसे में पाकिस्‍तानी टीम की निगाह शानदार प्रदर्शन करते हुए आईसीसी वर्ल्‍डकप-2019 के लिए सीधे क्वालीफाई करने पर केंद्रित है. पाकिस्‍तान इस समय वनडे टीम रैंकिंग के निचले हिस्‍से में मौजूद है. मेजबान इंग्लैंड और 30 सितंबर 2017 को आईसीसी वनडे टीम रैंकिंग में शीर्ष सात टीमें 30 मई से 15 जुलाई 2019 तक होने वाली प्रतियोगिता के लिए सीधे क्वालिफाई करेंगी. निचले पायदान पर रहने वाली चार टीमें और आईसीसी वर्ल्‍ड क्रिकेट लीग की छह टीमें इसके बाद 10 टीमों के आईसीसी क्रिकेट वर्ल्‍डकप क्वालीफायर 2018 में हिस्सा लेंगी और इस टूर्नामेंट की शीर्ष दो टीमें वर्ल्‍डकप की 10 टीमों की हिस्‍सेदारी सुनिश्चित करेंगी.

पाकिस्तान अगर दो मैच जीतता है तो उसके बांग्लादेश के बराबर 91 अंक हो जाएंगे हालांकि दशमलव अंक तक गणना पर वह पीछे रहेगा. पाकिस्तान अगर सीरीज में जीत दर्ज करता है तो बांग्लादेश को पीछे छोड़ देगा और उसके वर्ल्‍डकप में सीधे क्वालिफाई करने की संभावना भी बढ़ जाएंगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शाहिद अफरीदी, ऑस्ट्रेलिया Vs पाकिस्तान, इयान चैपल, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया, मिस्बाह उल हक, Shahid Afridi, Australia Vs Pakistan, Ian Chappell, Cricket Australia, Misbah-ul-Haq, Misbah Ul Haq, Cricket News In Hindi, क्रिकेट मैच
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com