
Shahid Afridi breaks silence on Indian actress Sonali Bendre: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे के साथ पुराने अफवाहों वाले सवाल पर रिएक्ट किया है. बता दें कि जब अफरीदी क्रिकेट खेला करते थे तो उस समय भारतीय अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे के साथ उनके अफेयर की खबरें सामने आई थी. अब जाकर अफरीदी ने उन अफ़वाहों को लेकर चुप्पी तोड़ी है. पाकिस्तान के ट्रिब्यून वेबसाइट के रिपोर्ट के अनुसार 17वें उर्दू अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन और कराची महोत्सव के दौरान अफरीदी से उनसे इस बारे में सवाल किया गया था जिसपर अफरीदी ने रिएक्ट किया.
अफ़वाहों के बारे में पूछे जाने पर, अफ़रीदी ने मुस्कुराते हुए कहा, "अब मैं दादा बन गया हूं." उन्होंने इस तरह से अटकलों को खारिज कर दिया. अफ़रीदी ने इसके अलावा एक और निजी सवाल का जवाब देते हुए कहा, "मैंने अभी तक खुद को दादा नहीं माना है.. मैं खुद को तभी दादा मानूंगा जब मेरी पांचवीं बेटी से मेरा पोता होगा."
भारतीय अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे का अफ़रीदी और शोएब अख़्तर के बीच रोमांटिक रिश्ते की अटकलें सालों तक चली थी. हालांकि, दोनों पाक खिलाड़ियों ने लगातार इन अफ़वाहों का खंडन किया है. अब एक बार फिर अफरीदी ने इन खबरों को बकवास बताया है.
शाहिद अफरीदी ने टेस्ट में 1716 रन बनाए हैं जिसमें 5 शतक शामिल रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर वनडे में उनके नाम 8064 रन दर्ज है. वनडे में अफरीदी ने अपने करियर में 6 शतक और 39 अर्धशतक जमाने में सफल रहे थे. वहीं, टी-20 इंटरनेशनल में अफरीदी ने 99 मैच खेलकर कुल 1416 रन बनाए.
अफरीदी पाकिस्तान के बेहतरीन ऑलराउंडर में से एक रहे हैं. शाहिद ने वनडे में 395 विकेट, टेस्ट में 48 विकेट और टी-20 इंटरनेशनल में 98 विकेट लेने का कमाल किया था. अफरीदी को पाकिस्तान का सबसे बेहतरीन ऑल राउंडर में से एक माना जाता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं