
- भारत और पाकिस्तान के रिश्ते वर्तमान में तनावपूर्ण हैं.
- शाहिद अफरीदी ने क्रिकेट में दोस्ती के किस्से साझा किए.
- राहुल द्रविड़ मैदान में हमेशा शांत रहते थे.
- अफरीदी ने द्रविड़ को परेशान करने की अनोखी तरकीब बताई.
Shahid Afridi Big Statement: मौजूदा समय में जरुर भारत और पाकिस्तान के रिश्ते काफी तल्ख दौर से गुजर रहे हैं. मगर एक समय था जब दोनों देशों के कई क्रिकेटरों के बीच काफी अच्छी दोस्ती हुआ करती थी. खिलाड़ी जब भी मिलते थे. एक दूसरे से हंसी मजाक किया करते थे. एक ऐसे ही पल को याद करते हुए पूर्व पाकिस्तानी कप्तान शाहिद अफरीदी ने मजेदार किस्सा बताया है. उनका कहना है कि भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ मैदान में बिल्कुल शांत हुआ करते थे. अगर कोई उनके सामने जाकर स्लेजिंग भी करता था तो वह नजरअंदाज कर जाते थे. ऐसे में उन्हें आउट करना काफी मुश्किल हो जाता था.
अफरीदी ने बताया कि एक बार मैंने भी कोशिश की थी. मगर द्रविड़ ने उन्हें भी नजरअंदाज कर दिया था. जिसके बाद उन्होंने अनोखी तरकीब निकाली थी. 48 वर्षीय पूर्व क्रिकेटर ने कहा, 'ग्राउंड के अंदर आकर तंग करना. राहुल पूरे कॉन्फिडेंस के साथ खेल रहा है. उसका कंसंट्रेशन लेवल इतना तगड़ा होता था कि हम बात करते थे और उसे परेशान करने की कोशिश करते थे. मगर हमें लिफ्ट नहीं कराता था वह. फिर उसके बारे में मुझे कोई चीज पता चली. मैं दो तीन दफा उसके पास गया. मगर उसने मुझे कोई रिप्लाई नहीं दिया. फिर मैंने उसको कहा अच्छा मुझे जवाब नहीं दे रहा है ना. मुझे एक चीज पता चली है भाभी को बताता हूं मैच के बाद ठहर जाओ. जिसके बाद राहुल द्रविड़ घबरा गए. उन्होंने कहा ओए पागल हो गया है. पागल हो गया है. क्या बताएगा?'
राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच हैं राहुल द्रविड़
मौजूदा समय में दोनों खिलाड़ी इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. जिसके बाद फिलहाल राहुल द्रविड़ आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच की भूमिका में हैं. वहीं शाहिद अफरीदी क्रिकेट से दूर परिवार के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं. 2022 में उन्हें पाकिस्तान क्रिकेट टीम के अंतरिम मुख्य चयनकर्ता के रूप में देखा गया था. मगर वह इस पद पर ज्यादा समय तक नहीं रहे और हट गए.
यह भी पढ़ें- Ravindra Jadeja: भारतीय टीम का कप्तान बनना चाहते थे रवींद्र जडेजा? बताई मन की बात
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं