विज्ञापन
This Article is From Dec 14, 2012

टी-20 में अच्छे प्रदर्शन से अफरीदी वनडे टीम में रह सकते हैं बरकरार

टी-20 में अच्छे प्रदर्शन से अफरीदी वनडे टीम में रह सकते हैं बरकरार
कराची: पाकिस्तानी ऑल राउंडर शाहिद अफरीदी अगर बेंगलुरु और अहमदाबाद में अगले सप्ताह होने वाले दो ट्वेंटी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो उन्हें भारत में तीन वनडे के लिए भी टीम में बरकरार रखा जा सकता है।

राष्ट्रीय चयन समिति द्वारा अफरीदी को वन-डे शृंखला से बाहर किए जाने के बाद काफी आलोचना हो रही है जबकि उन्हें टी-20 टीम में शामिल किया गया है।

लेकिन मुख्य चयनकर्ता इकबाल कासिम ने संकेत दिया कि अगर अफरीदी टी-20 मैचों में अच्छा प्रदर्शन करते हैं और टीम प्रबंधन ने उन्हें वन-डे टीम में बरकरार रखने का आग्रह किया तो चयन समिति निश्चित रूप से उनके आग्रह पर विचार करेगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शाहिद अफरीदी, टी-20, भारत बनाम पाकिस्तान, Shahid Afridi, T20, India Vs Pakistan