विज्ञापन
This Article is From Apr 21, 2022

लबुशेन देखते रह गए और शाहीन अफरीदी की गेंद कमाल कर गयी, हैट्रिक से चूके लेफ्टी सीमर video

अफरीदी की यह उठती हुई गेंद थी और लबुशेन ने जब आखिरी पलों में इस उठती हुयी गेंद को छोड़ने की कोशिश की, तो गेंद उनके बल्ले से लगकर स्टंप में जा खुसी और लबुशेन बस देखते के देखते ही रह गए. 

लबुशेन देखते रह गए और शाहीन अफरीदी की गेंद कमाल कर गयी, हैट्रिक से चूके लेफ्टी सीमर video
कॉर्डिफ:

पाकिस्तानी सीमर शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) का अपना ही जलवा है. लेफ्टी पेसर कार्डिफ में काउंटी चैंपियनशिप डिवीजन-2 (County Championship Division Two) के तहत मिडिलसेक्स के लिए ग्लेमॉर्गन के खिलाफ चार दिनी मुकाबला खेल रहे हैं. और पहले ही मैच में शाहीन ने अपनी गेंदों का ऐसा जलवा बिखेरा, जो सोशल मीडिया पर तूफान की तरह वायरल हो गया. अपने पहले ही मैच में शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) हैट्रिक से चूक गए. और जो गेंद उन्होंने कंगारू और दुनिया के शीर्ष बल्लेबाजों में शुमार हो चुके मारनस लबुशेन को फेंकी, उसे न यह बल्लेबाज ही भुला पाएगा और अफरीदी भी देखकर गद-गद होते रहेंगे. 

यह भी पढ़ें: रोहित का खाता नहीं खुला, तो आया अनचाहा रिकॉर्ड भी और मिले एक से बढ़कर एक ताने भी

अफरीदी की यह उठती हुई गेंद थी और लबुशेन ने जब आखिरी पलों में इस उठती हुयी गेंद को छोड़ने की कोशिश की, तो गेंद उनके बल्ले से लगकर स्टंप में जा खुसी और लबुशेन बस देखते के देखते ही रह गए. 

यह भी पढ़ें:  पोलार्ड से ताउम्र जुड़ा रहेगा उनका सबसे बड़ा मलाल, जानिए उनसे जुड़ी 5 अहम बातें

यहां से अफरीदी ने ठीक अगली ही  अगली गेंद पर अगले बल्लेबाज सैम नॉर्थईस्ट को विकेटकीपर व्हाइट के हाथों लपकवाया और वह हैट्रिक पर आ गए, लेकिन अगले बल्लेबाज किरन कार्लसन ने अफरीदी को हैट्रिक से वंचित कर दिया. हालांकि, वह भी तीन गेंद खेलकर ही आउट हो गए. 

जब पहले ही मैच के पहले ही दिन प्रदर्शन ऐसा हो, तो फैंस तो पलकों पर बैठाएंगी ही

नंबर-1 बल्लेबाज का विकेट लेना ही आपका कद बढ़ा देता है

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com