बुधवार को लगभग 14 साल बाद मुल्तान में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी हुई, जिसमें तीन मैचों की श्रृंखला के पहले वनडे में पाकिस्तान का सामना वेस्टइंडीज (PAK vs WI) से हुआ. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई वेस्टइंडीज ने अपना पहला विकेट जल्दी ही खो दिया था. शाहीन अफरीदी ने अपनी ही गेंद पर एक शानदार कैच पकड़ा था. इसके बाद शाई होप और शमर ब्रूक्स ने दूसरे विकेट के लिए 154 रन जोड़े और बाद में मोहम्मद नवाज 70 रन पर आउट हो गए. ब्रूक्स के आउट होने का श्रेय काफी हद तक शादाब खान को जाता है, जिन्होंने खतरनाक दिखने वाले इस बल्लेबाज का एक शानदार कैच लपका.
यह भी पढ़ें- कप्तान बनने के बाद बोले ऋषभ पंत, कहा- मुश्किल परिस्थितियों में मिली है जिम्मेदारी
ब्रूक्स ने नवाज की गेंद पर स्वीप करने की कोशिश की. गेंद बल्ले के बाहरी किनारे से लगी और शॉर्ट थर्ड मैन क्षेत्र की ओर गई. हालांकि ऐसा लग रहा था कि गेंद शादाब से काफी दूर है लेकिन, स्पिन-गेंदबाजी ऑलराउंडर ने एक हाथ से कैच पूरा करने के लिए एक शानदार डाइव लगाई को कैच को गिरने नहीं दिया.
यह भी पढ़ें- शाहीन शाह अफरीदी ने अपनी ही गेंद पर पकड़ा जबरदस्त कैच, बल्लेबाज को कुछ देर नहीं हुआ यकीन-VIDEO
आपको बता दें कि शादाब के इस कैच का वीडियो पीसीबी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है. पीसीबी ने वीडियो को कैप्शन दिया, "नवाज को शादाब के एक हाथ के स्टनर कैच से सफलता मिली. ब्रूक्स के आउट होने के बाद दो और विकेट जल्दी ही गिर गए और कप्तान निकोलस पूरन और ब्रैंडन किंग भी ज्यादा बड़ा स्कोर नहीं बना सके. लगातार गिरते विकेटों के साथ ओपनिंग में आए होप ने उम्मीदें जिंदा रखी और आखिरकार शतक पूरा किया
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं