विज्ञापन
This Article is From Dec 09, 2012

चयनकर्ता अब कुछ कड़े फैसले लें : गावस्कर

चयनकर्ता अब कुछ कड़े फैसले लें : गावस्कर
कोलकाता: पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने तैयारियों के प्रति लचर रवैया अपनाने के लिए भारतीय क्रिकेटरों की आलोचना की और कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा शृंखला में घरेलू टीम के खराब प्रदर्शन का कारण यही है।

गावस्कर ने एनडीटीवी से कहा, खेल के सभी प्रारूपों में हम पिछड़ गए। भारतीय खिलाड़ियों को मैच की तैयारियों के प्रति अपने रवैये में बदलाव करने की जरूरत है। उन्होंने कहा, प्रतिभा के हिसाब से कोई सवाल नहीं उठाया जा सकता, लेकिन पिछले एक साल में मैं भारतीय क्रिकेटरों के रवैये से निराश हूं।

गावस्कर ने कहा, मुंबई में शर्मनाक हार के बाद पांच से छह दिन का ब्रेक लेना स्वीकार्य नहीं है। भारतीय टीम को थोड़ी अधिक गंभीरता दिखानी चाहिए। गावस्कर ने कहा कि समय आ गया है कि राष्ट्रीय चयनकर्ता कुछ कड़े फैसले करें।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Sunil Gavaskar, India Vs England, Team India, सुनील गावस्कर, भारतीय क्रिकेट टीम, भारत बनाम इंग्लैंड