विज्ञापन
This Article is From Sep 08, 2023

सहवाग ने किया अपनी सर्वकालिक ड्रीम वनडे टीम के 5 खिलाड़ियों का खुलासा, 3 भारतीय, यह विदेशी चयन हैरानी भरा

वनडे के दिग्गज रहे सहवाग ने अपनी ड्रीम वनडे टीम के शुरुआती 5 नामों का चयन किया है. लेकिन न्यूजीलैंड के एक खिलाड़ी का चयन बहुत ही हैरानी भरा है

सहवाग ने किया अपनी सर्वकालिक ड्रीम वनडे टीम के 5 खिलाड़ियों का खुलासा, 3 भारतीय, यह विदेशी चयन हैरानी भरा
नई दिल्ली:

पूर्व दिग्गज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने उन पांच खिलाड़ियों के नामों का खुलासा किया है, जिसे उन्होंने अपनी ड्रीम वनडे या सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ टीम में जगह दी है. वीरू ने कहा कि अगर उन्हें अपने सपनों की वनडे इलेवन का चयन करने के लिए कहा जाए, तो वह पहले पांच के रूप में अनिवार्य रूप से इन खिलाड़ियों को अनिवार्य रूप से जगह देंगे. सहवाग अपने बयानों में इमानदारी के लिए जाने जाते रहे हैं. इस दिग्गज ने भारत के लिए खेले 251 वनडे मैचों में 15 शतकों से 8273 रन बनाए.  सहवाग ने साल 2011 में भारतीय टीम द्वारा घर में जीते विश्व कप में भी अहम भी भूमिका निभाई थी. चलिए जान लीजिए कि वो कौन से पांच पहले खिलाड़ी हैं, जिन्होंने सहवाग ने अपनी ड्रीम वनडे टीम में जगह दी है. 

यह भी पढ़ें:

India vs Pakistan: बुमराह वापसी के लिए तैयार, लेकिन इन 2 खिलाड़ियों का फाइनल XI का हिस्सा बनने पर असमंजस

"कोई दूसरा बल्लेबाज सूर्यकुमार से बेहतर यह काम नहीं कर सकता", भज्जी ने किया XI का हिस्सा बनाने का समर्थन

1. रोहित शर्मा
भारतीय कप्तान वह खिलाड़ी हैं, जो साल 2019 विश्व कप में 648 रन बनाए थे. रोहित तीन दोहरे शतकों के साथ 9,922 रन बना चुके हैं.  साथ ही, वनडे का सर्वाधिक सर्वश्रेष्ठ स्कोर भी रोहित के नाम पर है. निश्चित तौर पर रोहित चयन के लिए एक सहज और आसान पसंद हैं

2. विराट कोहली
शायद ही दुनिया का कोई ऐसा क्रिकेटर होगा, जो विराट कोहली को ड्रीम वनडे टीम में नहीं चुनेगा. करियर में 12,902  रन और 46 शतक वाले बल्लेबाज का चयन एक स्वाभाविक सी बात है. जाहिर है कि कोहली की चयन के लिए एक सहज और आसान पसंद हैं.

3. डेविड वॉर्नर
कंगारू ओपनर डेविड वॉर्नर भी सहवाग के अंदाज में ही बैटिंग करते हैं और उनके चयन को भी सहजता से समझा जा सकता है. लेफ्टी बल्लेबाज 143 वनडे में 44 से ज्यादा के औसत और 19 शतकों से 6030 रन बना चुके हैं

4. ग्लेन फिलिप्स 
वीरू का कीवी बल्लेबाज का यह चयन बहुत ही ज्यादा रुचिकर  और हैरानी भरा है. यह बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स हार्ड-हिटर हैं, लेकिन उन्होंने मैच बहुत ही कम खेले हैं. वहीं, फिलिप्स को अभी भी विश्व कप खेलना है और उन्होंने केवल 16 ही वनडे खेले हैं. इन मैचों में उन्होंने एक अर्द्धशतक के साथ 351 रन बनाए हैं. दरअसल फिलिल्स ने पिछले साल टी20 विश्व कप के दौरान सहवाग का दिल जीता. तब फिलिप्स ने श्रीलंका के खिलाफ शानदार शतक जड़ा था. बहरहाल, फिलिप्स की तारीफ करनी होगी कि उन्होंने 16 मैचों के आधार पर ही वीरू का दिल जीत लिया. 

5. जसप्रीत बुमराह 
सहवाग इस भारती पेसर के बड़े प्रशंसक हैं. बुमराह ने 73 वनडे मैचों में 121 विकेट चटकाए हैं और यह पेसर 2019 विश्व कप में टूर्नामेंट के बड़े सितारों में शामिल था. इस संस्करण में बुमराह ने 9 मैचों में 18 विकेट चटकाए थे. और अब जब वह लगभग पूरी तरह फिट हो चुके हैं, तो इस पेसर से इस बार भी ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है. 

यह भी पढ़ें:

Asia Cup 2023 IND vs PAK: गंभीर के 'दोस्ती बाहर रहनी चाहिए' बयान पर शाहिद अफरीदी का पलटवार, कह दी ये बड़ी बात

Asia Cup 2023 Super Four: "दुर्भाग्य से इस तरह..." हार के बाद बांग्लादेश कप्तान शाकिब ने पाकिस्तान टीम को लेकर कह दी बड़ी बात

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com