विज्ञापन
This Article is From Feb 21, 2014

चुनावों के चलते आईपीएल सीजन-7 के देश में होने की संभावना बहुत कम

चुनावों के चलते आईपीएल सीजन-7 के देश में होने की संभावना बहुत कम
फाइल फोटो
नई दिल्ली:

आईपीएल सीजन-7 के भारत में होने की संभावना बहुत कम है। गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे ने साफ कर दिया है कि जिस वक्त आईपीएल का इस साल आयोजन होना है, उस वक्त देश में लोकसभा के चुनाव होने हैं और ऐसे में बहुत मुश्किल है कि आईपीएल के मैचों के लिए पर्याप्त पुलिस सुरक्षा मुहैया की जा सके।

अप्रैल-मई में होने वाले लोकसभा चुनाव के दौरान करीब 1. 20 लाख अर्धसैनिक बल के अलावा राज्य पुलिस बल की तैनाती होगी। अर्धसैनिक बलों को नक्सल प्रभावित राज्यों, जम्मू-कश्मीर और पूर्वोत्तर राज्यों में तैनात किया जाएगा।

अब गवर्निंग काउंसिल को फैसला लेना होगा कि इस साल आईपीएल कहां होगा, हालांकि 2009 के चुनावों के दौरान भी ऐसा ही हुआ था और तब आईपीएल को भारत के बाहर द.अफ्रीका में कराया गया था। इस बार भी संकेत ऐसे मिल रहे हैं कि आईपीएल के मैच द.अफ्रीका में हो सकते हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आईपीएल सीजन 7, सुशील कुमार शिंदे, आईपीएल, IPL 7, Sushil Shinde, IPL
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com