
9.5 ओवर (1 रन) सिंगल यहाँ भी आता हुआ, बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|
9.4 ओवर (1 रन) लेग बाई के रूप में आया सिंगल| पैड्स से लगकर फाइन लेग की तरफ गई गेंद जहाँ से एक रन हुआ|
9.3 ओवर (1 रन) सिंगल, हलके हाथों से पुश करते हुए एक रन बटोरा|
9.2 ओवर (2 रन) ऊपर डाली गई गेंद को पुश किया मिड ऑफ़ की तरफ और डबल हासिल किया|
कप्तान एरासमस अगले बल्लेबाज़...
9.1 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! कॉट जॉर्ज मुन्से बोल्ड क्रिस ग्रीव्स| सॉफ्ट डिसमिसल!! एक और झटका अन्मिबिया को लगता हुआ यहाँ पर| 9 रन बनाकर ग्रीन लौटे पवेलियन| गुगली गेंद थी जिसे आगे आकर बड़े शॉट के लिए गए| बल्ला खुल सा गया जिसकी वजह से हवा में लॉन्ग ऑफ़ की तरफ खिल गई गेंद| फील्डर उसके नीचे आये और एक खिला हुआ कैच लपक लिया| 50/2 नामीबिया, लक्ष्य से 60 रन दूर|
8.6 ओवर (6 रन) महत्वपूर्ण छक्का! गगनचुम्भी छक्का!!! ओहोहोहो! 87 मीटर लम्बा, लेंथ बॉल, गेंद की लाइन में आये बल्लेबाज़, पाले में थी उनके गेंद, हीव किया उसे लॉन्ग ऑन बाउंड्री की तरफ, गेंद बड़ी आसानी से सीमा रेखा पार कर गई, दर्शकों में कैच पकड़ने का उत्साह, क्या किसी ने पकड़ा?
8.5 ओवर (1 रन) लेग बाई के रूप में आया सिंगल| जड़ में डाली गई गेंद थी गेंद जो पैड्स से लग गई थी और गैप में गई जहाँ से एक रन मिल गया|
8.5 ओवर (1 रन) वाइड! लेग स्टम्प के बाहर डाली गई गेंद| अम्पायर द्वारा वाइड दिया गया|
8.4 ओवर (2 रन) बेहतरीन फील्डिंग!! मंसी ने दो रन बचाए| सीमा रेखा के ठीक आगे डाईव लगाकर गेंद को रोका और चौका बचाया| मिड विकेट की दिशा में खेला गया था ये शॉट|
8.3 ओवर (0 रन) इस बार पैड्स की गेंद को क्रीज़ में रह कर फ्लिक किया लेकिन गैप नहीं हासिल कर सके|
8.2 ओवर (0 रन) नॉट आउट!! पिचिंग आउट साइड लेग ने बल्लेबाज़ को यहाँ पर बचा लिया| फील्डिंग टीम ने गंवाया अपना रिव्यु!! एलबीडबल्यू की अपील!! बल्लेबाज़ उसपर स्वीप मारने गए थे जहाँ पैड्स को लग गई थी गेंद| कोई रन नहीं, कोई नुक्सान नहीं हुआ|
8.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|
7.6 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|
7.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, पुश तो किया गेंद को लेकिन गैप में नहीं मार सके|
7.4 ओवर (2 रन) ओह!! बाल बाल बचे बल्लेबाज़ यहाँ पर! स्टम्प हो सकते थे लेकिन कीपर भी टर्न से चकमा खा अगये| पैड्स से लगी थुई थी इस वजह से लेग बाईज के रूप में रन आ गया|
7.3 ओवर (1 रन) इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और एक रन हासिल किया|
7.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, स्वीप शॉट तो खेला लेकिन रन लेने का मौका नही बन सका|
7.1 ओवर (4 रन) चौका! बल्लेबाज़ ने स्वीप शॉट का इस्तेमाल करते हुए फाइन लेग से चौका बटोरा|
6.6 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रहकर ब्लॉक किया| सिंगल का मौका बन गया|
6.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, पुश तो किया गेंद को लेकिन गैप में नहीं मार सके|
6.4 ओवर (1 रन) हलके हाथों से गेंद को पुश किया गेंद को और सिंगल हासिल किया|
6.3 ओवर (1 रन) इस बार स्क्वायर लेग की ओर खेला गया पुल शॉट, एक रन मिला|
6.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, हल्का सा गेंद को पुश किया लेकिन गैप नहीं मिला|
6.1 ओवर (1 रन) सिंगल यहाँ पर आता हुआ, इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल करते हुए पंच किया एक रन के लिए|
5.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| पॉवर प्ले भी हुआ समाप्त| 6 के बाद 29/1 नामीबिया|
5.5 ओवर (0 रन) एक और डॉट बॉल, पॉइंट की ओर गेंद को कट किया, फील्डर वहां मौजूद| कोई रन नही हुआ|
5.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|
नम्बर 3 पर आये हैं...
5.3 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! कॉट रिची बेरिंगटन बोल्ड साफयान शरीफ| 18 रन बनाकर वैन लिंगेन लौटे पवेलियन| लेग साइड पर पर इस गेंद को खेलना चाहते थे| बल्ला जल्दी बंद कर बैठे| लीडिंग एज लेकर कवर पॉइंट पर खिल गई गेंद जहाँ से उसे लपका गया| बाद में देखने पर पता चला कि गेंदबाज़ ने इस गेंद पर अपनी उंगलियाँ फेरी थी जिसकी वजह से बल्लेबाज़ चकमा खा गए| 28/1 नामीबिया, लक्ष्य से 82 रन दूर|
5.2 ओवर (1 रन) छोटी लेंथ की गेंद को पुल शॉट लगाया और एक रन हासिल कर लिया|
5.1 ओवर (1 रन) बैकफुट से गेंद को डिफेंड किया, ऑफ़ साइड पर गई जहाँ से एक रन मिल गया|
मैच रिपोर्ट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
9.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई एक सफल ओवर की समाप्ति| ऑफ़ साइड पर पुश करते हुए रन पूरा किया| 10 के बाद 56/2 नामीबिया, 60 गेंदों पर 54 रनों की दरकार|