नई दिल्ली:
भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने टीम इंडिया के लिए तीन कप्तानों की वकालत की है। गांगुली मानते हैं कि वक्त आ गया है जब टीम इंडिया को अलग−अलग तीन फॉर्मेट के लिए तीन कप्तानों को नियुक्त करना चाहिए। गांगुली कहते हैं कि इस वक्त बहुत ज्यादा क्रिकेट खेली जा रही है और ऐसे में एक कप्तान के सहारे तीनों फॉर्मेट में अच्छे नजीते की उम्मीद करना ज्यादती होगी।
गांगुली ने धोनी के उस बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है कि टीम के सीनियर्स स्लो हैं इसलिए उन्हें रोटेट करना चाहिए। गांगुली कहते हैं कि ऑस्ट्रेलिया के भी सभी 11 खिलाड़ी शानदार फील्डर नहीं हैं। गांगुली यह भी कहते हैं कि टीम इस वक्त 2015 वर्ल्ड कप के लिए नीतियां बना रही हैं जो सही नहीं है। इस वक्त टीम का ध्यान जीत पर होना चाहिए। इसके अलावा गांगुली का मानना है कि सुरेश रैना का प्रदर्शन मायूस करने वाला है इसलिए उन्हें टीम से निकाल देना चाहिए।
गांगुली ने धोनी के उस बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है कि टीम के सीनियर्स स्लो हैं इसलिए उन्हें रोटेट करना चाहिए। गांगुली कहते हैं कि ऑस्ट्रेलिया के भी सभी 11 खिलाड़ी शानदार फील्डर नहीं हैं। गांगुली यह भी कहते हैं कि टीम इस वक्त 2015 वर्ल्ड कप के लिए नीतियां बना रही हैं जो सही नहीं है। इस वक्त टीम का ध्यान जीत पर होना चाहिए। इसके अलावा गांगुली का मानना है कि सुरेश रैना का प्रदर्शन मायूस करने वाला है इसलिए उन्हें टीम से निकाल देना चाहिए।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं