सरफराज ने मात्र 32 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से 46 रन बनाए (फाइल फोटो)
दुबई.:
कप्तान सरफराज अहमद की अगुआई में बल्लेबाजों के उम्दा प्रदर्शन से पाकिस्तान ने दूसरे टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट मैच में यहां वेस्टइंडीज को 16 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की विजयी बढ़त बना ली.
मैच में वेस्टइंडीज के कप्तान कार्लोस ब्रेथवेट ने टॉस जीता और पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया. पाकिस्तानी टीम ने निर्धारित 20 ओवर्स में चार विकेट पर 160 रन बनाए. कप्तान सरफराज ने नाबाद 46 रन की पारी खेली जबकि खालिद लतीफ (40)और शोएब मलिक (37) ने भी उम्दा योगदान योगदान दिया.
इससे पहले, वेस्टइंडीज की टीम का शीर्ष क्रम लगातार दूसरे दिन नाकाम रहा और नौवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए सुनील नारायण की 17 गेंद में 30 रन की पारी के बावजूद टीम नौ विकेट पर 144 रन ही बना सकी. नारायण अंतिम गेंद पर आउट हुए. वेस्टइंडीज को अंतिम ओवर में जीत के लिए 30 रन की दरकार थी. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज सोहेल तनवीर (13 रन पर तीन विकेट) ने वेस्टइंडीज के शीर्ष क्रम को ध्वस्त किया. हसन अली ने भी 49 रन देकर तीन विकेट चटकाए.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
मैच में वेस्टइंडीज के कप्तान कार्लोस ब्रेथवेट ने टॉस जीता और पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया. पाकिस्तानी टीम ने निर्धारित 20 ओवर्स में चार विकेट पर 160 रन बनाए. कप्तान सरफराज ने नाबाद 46 रन की पारी खेली जबकि खालिद लतीफ (40)और शोएब मलिक (37) ने भी उम्दा योगदान योगदान दिया.
इससे पहले, वेस्टइंडीज की टीम का शीर्ष क्रम लगातार दूसरे दिन नाकाम रहा और नौवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए सुनील नारायण की 17 गेंद में 30 रन की पारी के बावजूद टीम नौ विकेट पर 144 रन ही बना सकी. नारायण अंतिम गेंद पर आउट हुए. वेस्टइंडीज को अंतिम ओवर में जीत के लिए 30 रन की दरकार थी. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज सोहेल तनवीर (13 रन पर तीन विकेट) ने वेस्टइंडीज के शीर्ष क्रम को ध्वस्त किया. हसन अली ने भी 49 रन देकर तीन विकेट चटकाए.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं