विज्ञापन
This Article is From Aug 07, 2023

सरफराज खान से निकाह करने वाली कश्मीरी बाला कौन हैं, जानिए कैसे शुरू हुई थी लव स्टोरी

Who is Romana Jahur सरफराज खान ने जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले की एक लड़की से शादी की, जिस लड़की से सरफराज ने निकाह किया है उस लड़की का नाम रोमाना जहूर बताया जा रहा है.

सरफराज खान से निकाह करने वाली कश्मीरी बाला कौन हैं, जानिए कैसे शुरू हुई थी लव स्टोरी
Sarfaraz Khan Romana Jahur Love Story

Sarfaraz Khan Romana Jahur Love Story: सरफराज खान ने जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले की एक लड़की से शादी की, जिस लड़की से सरफराज ने निकाह किया है उस लड़की का नाम रोमाना जहूर बताया जा रहा है. बता दें कि रोमाना जहूर (Romana Jahur) और सफराज की मुलाकात क्रिकेट मैच के दौरान हुई थी. सोशल मीडिया पर कई वीडियो सामने आए हैं जिनमें इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलने वाले सरफराज को अपने ससुराल में काली शेरवानी में देखा जा सकता है.

सरफराज खान ने कश्मीर गर्ल से किया निकाह, सुंदरता में देती हैं बॉलीवुड हीरोइनों को टक्कर, तस्वीरें हुई वायरल

कौन है रोमाना जहूर (Who is Romana Jahur)
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रोमाना जहूर और सरफराज की कजिन  दिल्ली में एक साथ MSC की पढ़ाई कर रही थी. ऐसे में एक बार क्रिकेट मैच के दौरान रोमाना सरफऱाज के कजिन के साथ दिल्ली में मैच देखने गई, वहां रोमाना की मुलाकात सरफराज से हुई. 

रोमाना को देखते ही दिल हार बैठे सरफराज
रोमाना को पहली नजर में ही देखकर सऱफराज अपना दिल हाल बैठे थे. पहली मुलाकात के बाद दोनों की दोस्ती आगे बढ़ी और आखिर में दोनों ने एक दूसरे को हमसफल बनाने का फैसला किया.

सरफराज ने अपने परिवार को बताया रोमाना के बारे में 
सरफराज ने सबसे पहले अपने परिवार को रोमाना के बारे में बताया, अपने परिवार के सामने रोमाना के जिक्र कर सरफराज ने उनसे निकाह करने की ख्वाहिश जताई, फिर परिवार वालों रोमाना के घर कश्मीर गए और फिर दोनों परिवार वालों ने आपस सहमती के साथ दोनों का निकाह करवाया. 

टीम इंडिया में जगह पाने की कोशिश
घरेलू क्रिकेट में सरफराज लगातार रन बना रहे हैं, पिछले तीनों रणजी सीजन में सरफराज कमाल का परफॉर्मेंस कर रहे हैं. सरफराज ने अपने पिछले तीन रणजी ट्रॉफी सीज़न में कुल 2566 रन बनाए हैं. 2019/20 सीज़न में उनके नाम 928 रन, 2022-23 में 982 और 2022-23 सीज़न में 656 रन बनाकर धमाका कर दिया था. उन्हें हालांकि वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शामिल किया गया था लेकिन उन्हें प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका नहीं मिला था. 

--- ये भी पढ़ें ---

* WI vs IND: दूसरे टी-20 में भी मिली हार से भड़के हार्दिक पंड्या, इनको बताया मैच का 'विलेन'
* सरफराज खान ने कश्मीर गर्ल से किया निकाह, सुंदरता में देती हैं बॉलीवुड हीरोइनों को टक्कर, तस्वीरें हुई वायरल

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com