विज्ञापन
This Article is From Feb 18, 2024

Sarfaraz Khan का डेब्यू टेस्ट में तहलका, सुनील गावस्कर के रिकॉर्ड की बराबरी कर विश्व क्रिकेट को चौंकाया

Sarfaraz Khan record on debut test: टेस्ट मैच की बात करें तो भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के चौथे दिन अपनी दूसरी पारी चार विकेट पर 430 रन बनाकर समाप्त घोषित की.

Sarfaraz Khan का डेब्यू टेस्ट में तहलका, सुनील गावस्कर के रिकॉर्ड की बराबरी कर विश्व क्रिकेट को चौंकाया
IND vs ENG: Sarfaraz Khan का धमाकेदार रिकॉर्ड

IND vs ENG: Sarfaraz Khan: तीसरे टेस्ट मैच में यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने कमाल किया और भारत की दूसरा पारी में 214 रन बनाकर नाबाद रहे. जायसवाल का टेस्ट में यह दूसरा दोहरा है. वहीं, जायसवाल के अलावा सरफराज खान (Sarfaraz Khan)  ने भी अर्धशतकीय पारी खेली और 72 गेंद पर 68 रन बनाकर नाबाद रहे. दोनों पारियों में सरफराज ने अर्धशतक जमाने का कमाल किया. अपने डेब्यू टेस्ट मैच की दोनों पारियों में अर्धशतक जमाने वाले सरफराज भारत के चौथे बल्लेबाज बन गए हैं. उनसे पहले ऐसा कारनामा दिलावर हुसैन, सुनील गावस्कर और श्रेयस अय्यर ने किया था. बता दें कि पहली पारी में सरफराज ने 62 रन की पारी खेली थी. वहीं, आखिरी बार भारत के किसी बल्लेबाज ने डेब्यू टेस्ट की दोनों पारियों में अर्धशतक श्रेयस अय्यर ने लगाया था. अय्यर ने साल 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने डेब्यू टेस्ट मैच में 105 और 65 रन बनाए थे. 

यह भी पढ़ें: 

एबी डिविलियर्स और क्रिस गेल नहीं बल्कि IPL में इस खिलाड़ी से डरते थे गौतम गंभीर, खुद किया खुलासा

"दुर्भाग्य से वह...", इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज बेन डकेट ने यशस्वी जायसवाल को लेकर की भविष्यवाणी

भारत के लिए टेस्ट डेब्यू पर दो अर्द्धशतक (Indians to score fifty-plus in both innings on Test debut) 
दिलावर हुसैन (59 और 57) Vs इंग्लैंड, 1934
सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) (65 और 67*) vs वेस्ट इंडीज, 1971
श्रेयस अय्यर (105 और 65) vs न्यूजीलैंड, 2021
सरफराज खान (62 और 68*) vs इंग्लैंड, 2024

इसके अलावा सरफऱाज डेब्यू टेस्ट में नंबर 6 पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारत के तीसरे बल्लेबाज हैं. अपने डेब्यू टेस्ट में नंबर 6 पर बल्लेबाजी करते हुए सरफराज ने कुल 130 रन बनाए. वहीं सहवाग ने साल 2001 में अपने डेब्यू टेस्ट मैच में नंबर 6 पर बल्लेबाजी करते हुए 136 रन बनाए थे. वहीं, साल 2013 के अपने डेब्यू टेस्ट में रोहित ने नंबर 6 पर बैटिंग करते हुए 177 रन बनाए थे. 

डेब्यू टेस्ट में नंबर 6 पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा रन

177 - रोहित शर्मा vs वेस्टइंडीज, 2013
136 - वीरेंद्र सहवाग vs साउथ अफ्रीका, 2001
130 - सरफराज खान vs इंग्लैंड, 2024

टेस्ट मैच की बात करें तो भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के चौथे दिन अपनी दूसरी पारी चार विकेट पर 430 रन बनाकर समाप्त घोषित की. पहली पारी में 126 रन की बढ़त हासिल करने वाले भारत में इस तरह से इंग्लैंड के सामने 557 रन का मुश्किल लक्ष्य रखा. भारत की तरफ से सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने नाबाद 214, शुभमन गिल ने 91 और सरफराज खान ने नाबाद 68 रन बनाए.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
Ind vs Ban 1st T20I: 4,4 6..."हार्दिक ने स्टाइल में खत्म किया मैच", अंदाज से झूम उठा सोशल मीडिया
Sarfaraz Khan का डेब्यू टेस्ट में तहलका, सुनील गावस्कर के रिकॉर्ड की बराबरी कर विश्व क्रिकेट को चौंकाया
Duleep Trophy may have returned in old format, That's why few state associations raised this big question in ACG
Next Article
अगले साल पुराने फॉर्मेट में लौट सकती है दलीप ट्रॉफी, कुछ राज्य एसोसिएशनों ने एजीएम में उठाया यह बड़ा सवाल
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com