विज्ञापन
This Article is From Mar 08, 2024

Sarfaraz Khan: धर्मशाला में चला सरफराज 'शो', गगनचुम्बी छक्का लगाकर मिस्टर 360* के अंदाज़ में मचाया धमाल - VIDEO

Sarfaraz Khan: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू करने वाले सरफराज खान ने 55 गेंदों में अपने टेस्ट करियर का तीसरा अर्धशतक लगाया.

Sarfaraz Khan: धर्मशाला में चला सरफराज 'शो', गगनचुम्बी छक्का लगाकर मिस्टर 360* के अंदाज़ में मचाया धमाल - VIDEO
IND vs ENG 5th Test: Sarfaraz Khan Half Century

Sarfaraz Khan: इंग्लैंड बनाम भारत के बीच धर्मशाला में आखिरी टेस्ट मुकबला खेला जा रहा है, इंग्लैंड टीम पहली पारी में 218 बनाकर आल आउट हो गई जवाब में भारतीय टीम ने कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल के शतक की बदौलत टीम को बढ़त दिलाने का काम किया, लेकिन दोनों ही बल्लेबाज़ शतक पूरा करने के साथ ही अपना विकेट गवां बैठे, रोहित शर्मा ने 103 रन तो शुभमन गिल ने 110 रनों की पारी खेली, रोहित और गिल के तुरंत आउट होने के बाद टीम को आगे बढ़ने की जिम्मेदारी देवदत्त पडिक्कल और सरफराज खान के कंधे पर आई.

पडिक्कल के साथ सरफराज ने बेहतर तालमेल के साथ खेलते इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू करने वाले सरफराज खान ने 55 गेंदों में अपने टेस्ट करियर का तीसरा अर्धशतक लगाया. अपने अर्धशतकीय पारी के दौरान सरफराज (Sarfara Khan Half Century) ने 8 चौके और एक छक्का लगाया.

सरफराज (Sarfaraz khan Six in Dharamshala) जब 34 रन बनाकर खेल रहे थे तब मार्क वुड की गेंद पर उन्होंने अपर कट के साथ चौका लगाया जिसने सूर्यकुमार यादव के स्टाइल की याद दिला दी उसके बाद सरफराज ने जिस अंदाज़ में गेंद को पुल करते हुए लेग साइड की ओर बल्ला लेकर घूमे और वो गेंद लेग साइड में छक्के के लिए बॉउंड्री पार गई.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: