विज्ञापन

IND vs ENG Edgbaston Day 4 Weather: भारत की उम्मीदों को लग सकता है झटका! जानें कब-कब है बारिश के प्रबल आसार

India vs England Edgbaston Day 4 Weather Report: बर्मिंघम टेस्ट के चौथे दिन बारिश की प्रबल संभावना है. जिससे टीम इंडिया की उम्मीदों को बड़ा झटका लग सकता है.

IND vs ENG Edgbaston Day 4 Weather: भारत की उम्मीदों को लग सकता है झटका! जानें कब-कब है बारिश के प्रबल आसार
India vs England Edgbaston Day 4 Weather Report
  • भारतीय टीम बर्मिंघम टेस्ट में तीसरे दिन मजबूत स्थिति में है.
  • चौथे दिन बारिश होने की 84% संभावना, खेल प्रभावित हो सकता है.
  • सुबह बारिश की संभावना 60%, आर्द्रता 71% रहने की उम्मीद.
  • दोपहर में भी बादल छाए रहने की संभावना, बारिश की कमी.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

India vs England Edgbaston Day 4 Weather Report: बर्मिंघम टेस्ट के तीसरे दिन की समाप्ति के बाद भारतीय टीम मजबूत स्थिति में नजर आ रही है. क्रिकेट एक्सपर्ट का मानना है कि चौथे दिन का खेल बेहद अहम होना वाला है. शनिवार (05 जुलाई 2025) को भारतीय बल्लेबाज तेजी से रन बनाने में कामयाब होते हैं तो टीम इंडिया यह टेस्ट मुकाबला अपने नाम कर सकती है. मगर दिन के आगाज से पूर्व एक बुरी खबर निकलकर सामने आ रही है, जो गिल एंड कंपनी के साथ-साथ भारतीय क्रिकेट प्रेमियों का दिल तोड़ सकता है. बताया जा रहा है कि आज बर्मिंघम में दिन के समय बारिश होने की 84% संभावना है.

कब-कब है बारिश होने की प्रबल संभावना?

बर्मिंघम में सुबह के समय बारिश होने की संभावना लगभग 60% है. इस दौरान आर्द्रता 71% के आस-पास रहने की उम्मीद जताई गई है. पूरे दिन करीब 99% बादल छाए रहेंगे. दोपहर के समय भी स्थिति लगभग ऐसे रहने की उम्मीद है. मगर इस दौरान बादल छाए रहने की संभावना थोड़ी कम हो जाएगी. शाम के वक्त बारिश की संभावना कम हो जाती है. हालांकि, इस बीच भी 55% की उम्मीद जताई गई है.

भारतीय बल्लेबाजों को करना पड़ा सकता है मुश्किल का सामना

चौथे दिन भारतीय बल्लेबाजों को मौसम की खराबी की वजह से मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. यही नहीं बारिश की वजह से खेल में भी बांधा उत्पन्न हो सकता है. बारिश के बीच आउटफील्ड के नम होने की भी बात कही जा रही है. इन सब के बीच इंग्लिश गेंदबाजों को मदद मिलने के खूब आसार नजर आ रहे हैं.

फिलहाल अच्छी स्थिति में है भारतीय टीम

फिलहाल तीसरे दिन के समाप्ति के बाद भारतीय टीम अच्छी स्थिति में है. दूसरी पारी में स्टंप तक टीम ने एक विकेट के नुकसान पर 64 रन बना लिए हैं. केएल राहुल 38 गेंद में 28, जबकि करुण नायर 18 गेंद में सात रन बनाकर नाबाद हैं. आउट होने वाले एक मात्र खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल (28) हैं. तीसरे दिन के समाप्ति के बाद भारतीय टीम की कुल बढ़त 244 रनों की हो गई है. 

यह भी पढ़ें- 'नया शॉट ओह!', हैरी ब्रूक और ऋषभ पंत के बीच हुई मजेदार बात, वजह बनी ये शॉट, VIDEO

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com