राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के खिलाफ क्वालीफायर 2 में बेंगलोर को 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. बेंगलोर को दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat kohli) केवल 7 रन बनाकर आउट हो गए. कोहली को प्रसिद्ध कृष्णा ने फिर से वैसे ही आउट किया, जैसा आजकर पूर्व भारतीय कप्तान आउट हो रहे हैं. दरअसल विराट एक बार फिर विकेट के पीछे कैच कर लिए गए. इस बार विकेटकीपर संजू सैमसन ने उनका कैच लपका. कोहली के एक ही तरह के अंदाज में आउट होने को लेकर पूर्व क्रिकेटर औऱ कमेंटेटर संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) ने ट्वीट किया है. मांजरेकर ने अपने ट्वीट में कोहली के तकनीक पर सवाल कर दिए हैं.
Virat Kohli का सपना बटलर ने शतक ठोककर तोड़ दिया, देखकर जय शाह ने दिया ऐसा रिएक्शन- Video
मांजरेकर ने अपने ट्वीट में सीधे तौर पर लिखा, 'विराट फ्रंट फुट पर रहना चाहते हैं, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि उसके कारण उन्हें क्या मदद नहीं कर रहा है. मानसिक दृढ़ता आपको बहुत दूर तक ले जाती है, तकनीकी खामियों को पूरी तरह से नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है. क्रंच गेम.. फ्रंट फुट से लेकर शॉर्ट लेंथ तक उछलती गेंद पर उसने फिर से अपना विकेट गंवा दिया.'
Virat wanting to be on the front foot no matter what is not helping his cause. Mental toughness takes you far sure, but technical issues cannot be ignored completely. Crunch game.. front foot to a short of length bouncing ball cost him his wicket again.
— Sanjay Manjrekar (@sanjaymanjrekar) May 27, 2022
कमेंटेटर द्वारा किए गए ट्वीट पर फैन्स भी खूब रिएक्ट कर रहे हैं. बता दें कि इस सीजन कोहली ने 2 अर्धशतक जरूर जमाए लेकिन उस अंदाज में बल्लेबाजी नहीं कर पाए जिस अंदाज के लिए विश्व क्रिकेट कोहली को जानता है.
आईपीएल 2022 में विराट ने पारी में 341 रन बनए जिसमें उनका औसत 22.73 का रहा. कोहली ने 32 चौके और 8 छक्के इस सीजन में लगाए. कोहली की बल्लेबाजी में इस सीजन में कॉन्फिडेंस की कमी साफ नजर आई है.
बता दें कि विराट कोहली अब रेस्ट पर जा रहे हैं. वो साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं. कोहली अब सीधे इंग्लैंड के खिलाफ एक मात्र टेस्ट मैच में मैदान पर खेलते दिखेंगे. यानि अब टेस्ट में कोहली सीधे वापसी करेंगे. देखना होगा कि क्या इंग्लैंड की धरती पर कोहली अपने इंटरनेशनल क्रिकेट में 2 साल से शतक न लगा पाने के सूखे को खत्म कर पाएंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं