विज्ञापन

'दिल धड़कता है...', एनिवर्सरी पर जसप्रीत बुमराह को लेकर इमोशनल हुईं संजना गणेशन, आपने देखा?

Jasprit Bumrah And Sanjana Ganesan Marriage Anniversary: जसप्रीत बुमराह और संजना गणेशन की शादी के चार साल पूरे हो गए हैं. हस मौके पर गणेशन ने एक इमोशनल पोस्ट साझा किया है.

'दिल धड़कता है...', एनिवर्सरी पर जसप्रीत बुमराह को लेकर इमोशनल हुईं संजना गणेशन, आपने देखा?
जसप्रीत बुमराह और संजना गणेशन

Jasprit Bumrah And Sanjana Ganesan Marriage Anniversary: भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के शादी को आज (15 मार्च) चार साल पूरे हो गए हैं. उन्होंने आज ही के दिन 15 मार्च साल 2021 में संजना गणेशन संग शादी की थी. शादी के चार बसंत पूरा हो जाने के बाद भी उनके रिश्ते में अब भी वैसी ही ताजगी बरकरार है. यह हम नहीं गणेशन के पोस्ट से नजर आ रहा है. उन्होंने अपनी सालगिरह के खास मौके पर बुमराह के साथ इंस्टाग्राम पर तस्वीर साझा करते हुए लिखा है, 'तू है तो दिल धड़कता है. तू है तो सांस आती है. तू ना तो घर घर नहीं लगता. तू है तो डर नहीं लगता. हैप्पी 4.' इसके साथ ही रेड हॉट की इमोजी लगाई है.

चार साल पहले गोवा में हुई थी बुमराह और गणेशन की शादी 

जसप्रीत बुमराह और संजना गणेशन ने आज से चार साल पहले गोवा में धूमधाम से एक दूसरे का हाथ थामा था. मौजूदा समय में क्यूट कपल्स को एक बच्चा है. जिसका नाम अंगद है. बुमराह चार सितंबर साल 2023 में पिता बने थे. 

चोट से उबरने में लगे हैं जसप्रीत बुमराह 

फिलहाल जसप्रीत बुमराह चोट से उबरने में लगे हुए हैं. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान आखिरी मुकाबले में वह चोटिल हो गए थे. उसके बाद से वह क्रिकेट के मैदान से दूर चल रहे हैं. 

चोटिल होने की वजह से बुमराह ने कई महत्वपूर्ण टूर्नामेंट भी गंवाए हैं. जिसमें सबसे अहम टूर्नामेंट चैंपियंस ट्रॉफी 2025 रहा. हालांकि, उनकी गैरमौजूदगी के बावजूद भारत की टीम खिताब पर कब्जा जमाने में कामयाब रही. 

आईपीएल में नजर आ सकते हैं बुमराह 

आईपीएल के 18वें सीजन का आगाज 22 मार्च से हो रहा है. उम्मीद जताई जा रही है कि बुमराह शुरूआती कुछ मुकाबलों से चुकने के बाद एमआई की तरफ से शिरकत करते हुए नजर आ सकते हैं. फिलहाल वह राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में जीतोड़ मेहनत करते हैं. 

यह भी पढ़ें- 'मैं चाहता हूं...', 90 गेंदों में 60 के बजाय पाकिस्तानी स्टार से 35 गेंदों में 30 रन चाहते हैं वसीम अकरम, जानें क्यों


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: