बेटी सना ने शेयर की तस्वीर, बोलीं- मेरी जगह अब इसने ली है, तो पापा सौरव गांगुली का रहा ऐसा रिएक्शन

सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) की बेटी सना गांगुली (Sana Ganguly) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिंव हैं.

बेटी सना ने शेयर की तस्वीर, बोलीं- मेरी जगह अब इसने ली है, तो पापा सौरव गांगुली का रहा ऐसा रिएक्शन

सना गांगुली ने इंस्टाग्राम पर शेयर की तस्वीर

खास बातें

  • गांगुली की बेटी सना ने शेयर की तस्वीर
  • सौरव गांगुली के रिप्लाई ने जीता क्रिकेट फैन्स का दिल
  • सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई (BCCI) अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) की बेटी सना गांगुली (Sana Ganguly) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिंव हैं. ऐसे में सना ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें पापा सौरव और मां डोना एक साथ बैड पर मौजूद हैं तो वहीं दोनों के बीच में उनका पालतू डॉग भी है. तस्वीर शेयर कर सना ने लिखा कि, "अब मेरी जगह इसने ले ली है' सना के इस कैप्शन को पढ़कर सौरव ने भी कमेंट किया और जो रिएक्शन दिया वो दिल जीतने वाला रहा. गांगुली ने रिप्लाई करते हुए लिखा, 'केवल 5 मिनट... बाप-बेटी की इस मस्ती ने सोशल मीडिया पर हर किसी का दिल जीत लिया है. सना पिछले कुछ सालों से इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिंव हैं. बता दें कि सना इंस्टाग्राम पर पिता गांगुली की तस्वीर पर कमेंट कर उनकी टांग खिंचाई करती रहती हैं.

5ksk8ml8

गौतरलब है कि दिसंबर 2019 में सना गांगुली के नाम से एक पोस्ट काफी वायरल हुआ था जिसमें वो नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship Amendment Act) को लेकर बात करती हुई नजर आई थी. हालांकि गांगुली ने इस घटना को गलत बताया और ट्विटर पोस्ट शेयर कर लिखा था कि सना के नाम से जो पोस्ट वायरल हो रहा है वो उसका नहीं है.

दुनिया में

67,69,38,430मामले
62,55,71,965सक्रिय
4,44,81,893ठीक हुए
68,84,572मौत
कोरोनावायरस अब तक 200 देशों में फैल चुका है. January 9, 2024 10:54 am बजे तक दुनियाभर में कुल 67,69,38,430 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 68,84,572 की मौत हो चुकी है. 62,55,71,965 मरीज़ों का उपचार जारी है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. .

भारत में

4,50,19,214 475मामले
3,919 -83सक्रिय
4,44,81,893 552ठीक हुए
5,33,402 6मौत
भारत में, 4,50,19,214 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें 5,33,402 मौत शामिल हैं. January 9, 2024 8:00 am बजे तक भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 3,919 है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.

राज्यवार व जिलावार विवरण

राज्य मामले सक्रिय ठीक हुए मौत


गौरतलब है कि इस समय कोरोना के कारण आईपीएल (IPL) को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है. गांगुली ने कहा है कि जब तक देश में COVID-19 का प्रकोप खत्म नहीं हो जाता तबतक देश में क्रिकेट कब होगा इस बारे में कुछ भी नहीं कहा जा सकता है. कोरोनावायरस के कारण गांगुली अपने परिवार के साथ घर में रहकर क्वालिटी समय बिता रहे हैं. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO:  कुछ महीने पहले विराट कोहली ने अपने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.