विज्ञापन
This Article is From Oct 20, 2015

धोनी ने सहवाग की तुलना रिचर्ड्स से की, जानिए सचिन, विराट जैसे दिग्गजों ने क्या कहा

धोनी ने सहवाग की तुलना रिचर्ड्स से की, जानिए सचिन, विराट जैसे दिग्गजों ने क्या कहा
वीरेंद्र सहवाग और महेंद्र सिंह धोनी (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: टीम इंडिया के विस्फोटक ओनपर रहे वीरेंद्र सहवाग ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। मंगलवार को अपने 37वें बर्थडे के मौके पर उन्होंने ट्वीट के जरिए इसकी घोषणा की। सहवाग के रिटायरमेंट की खबर आते ही क्रिकेट एक्सपर्ट्स, दिग्गज क्रिकेटर्स, बॉलीवुड हस्तियों और फैन्स ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी। उन्हें शुभकामना देने वालों में वनडे और टी-20 कप्तान एमएस धोनी, टेस्ट कप्तान विराट कोहली, वीवीएस लक्ष्मण जैसे दिग्गज शामिल हैं। (पढ़ें, आखिरकार अपने जन्मदिन पर सहवाग ने लिया संन्यास, IPL भी नहीं खेलेंगे)

सहवाग हमेशा बाउंड्री की फिराक में रहते थे : धोनी
सहवाग की टीम इंडिया में वापसी नहीं होने को लेकर वनडे कैप्टन एमएस धोनी को जिम्मेदार ठहराया जाता रहा है। सहवाग के फैन्स के निशाने पर धोनी अक्सर रहे हैं। हालांकि धोनी ने सहवाग के संन्यास पर कहा, “क्रिकेट में कोई बैट्समैन हमेशा सबसे पहले सिंगल लेने की कोशिश करता है, लेकिन वीरेंद्र सहवाग एक ऐसे खिलाड़ी रहे, जो हमेशा बाउंड्री लगाने की ही सोचते थे।” (पढ़ें, सिक्सर किंग वीरू और सिद्धू, जिनसे खौफ खाते थे दुनियाभर के गेंदबाज)

दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों की बखिया उधेड़ी
धोनी ने उनकी आक्रामक बल्लेबाजी की तुलना विव रिचर्डस से की। धोनी ने लिखा, ‘‘विव रिचर्डस को बल्लेबाजी करते नहीं देखा, लेकिन मैं गर्व से कह सकता हूं कि मैने वीरेंद्र सहवाग को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों की बखिया उधेड़ते देखा है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘बल्लेबाजी में प्रतिभाशाली होना अलग बात है, लेकिन वीरूपा जैसी सोच के साथ बल्लेबाजी कर पाना नामुमकिन है। हम कहते रहते कि एक रन लो, लेकिन वह हमेशा चौके मारने की फिराक में रहते थे। बहुत से बल्लेबाज आपके जैसा खेलना चाहेंगे, लेकिन मेरी सलाह अपनी बल्लेबाजी का पूरा मजा उठाने की रहेगी।’’उन्होंने कहा, ‘‘इस शानदार कैरियर के लिए बधाई।’’ (पढ़ें, B'day Special : तूफानी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग की 10 सबसे जुदा बातें)
सहवाग ने गेम पर अपनी छाप छोड़ी : सचिन
मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने लिखा, 'वीरेंद्र सहवाग ने अपनी उपलब्धियों से क्रिकेट पर अपनी छाप छोड़ी। बैटिंग और जीवन के प्रति उनकी नैसर्गिक अप्रोच मुझे काफी पसंद आई।'
भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने उन्हें आधुनिक क्रिकेट का लीजेंड बताया।  उन्होंने कहा, ‘‘आपके साथ खेलना खुशी की बात रही वीरू भाई। क्या शानदार करियर रहा। मार्गदर्शन और सुनहरी यादों के लिये धन्यवाद। आधुनिक दौर के लीजेंड।’’
सहवाग : द डेयरडेविल
दिल्ली के ही एक और खिलाड़ी शिखर धवन ने लिखा, ‘‘वास्तविक ओपनर : द डेयरडेविल। वीरू पाजी इस शानदार सफर के लिये बधाई और भविष्य के लिये शुभकामना। रब राखा।’’
भारत के पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने लिखा, ‘‘शानदार करियर के लिये बधाई। आपने हमें मैदान पर काफी खुशियां दीं। उन तमाम यादों के लिए शुक्रिया।’’
  (इनपुट भाषा से भी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
वीरेंद्र सहवाग, वीरू, नजफगढ़ का नवाब, मुल्तान का सुल्तान, क्रिकेट, Virender Sehwag, Veeru, Najafgarh Ka Nawab, Multan Ka Sultan, Cricket
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com