सहवाग हमेशा बाउंड्री की फिराक में रहते थे : धोनी
सहवाग की टीम इंडिया में वापसी नहीं होने को लेकर वनडे कैप्टन एमएस धोनी को जिम्मेदार ठहराया जाता रहा है। सहवाग के फैन्स के निशाने पर धोनी अक्सर रहे हैं। हालांकि धोनी ने सहवाग के संन्यास पर कहा, “क्रिकेट में कोई बैट्समैन हमेशा सबसे पहले सिंगल लेने की कोशिश करता है, लेकिन वीरेंद्र सहवाग एक ऐसे खिलाड़ी रहे, जो हमेशा बाउंड्री लगाने की ही सोचते थे।” (पढ़ें, सिक्सर किंग वीरू और सिद्धू, जिनसे खौफ खाते थे दुनियाभर के गेंदबाज)
दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों की बखिया उधेड़ी
धोनी ने उनकी आक्रामक बल्लेबाजी की तुलना विव रिचर्डस से की। धोनी ने लिखा, ‘‘विव रिचर्डस को बल्लेबाजी करते नहीं देखा, लेकिन मैं गर्व से कह सकता हूं कि मैने वीरेंद्र सहवाग को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों की बखिया उधेड़ते देखा है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘बल्लेबाजी में प्रतिभाशाली होना अलग बात है, लेकिन वीरूपा जैसी सोच के साथ बल्लेबाजी कर पाना नामुमकिन है। हम कहते रहते कि एक रन लो, लेकिन वह हमेशा चौके मारने की फिराक में रहते थे। बहुत से बल्लेबाज आपके जैसा खेलना चाहेंगे, लेकिन मेरी सलाह अपनी बल्लेबाजी का पूरा मजा उठाने की रहेगी।’’उन्होंने कहा, ‘‘इस शानदार कैरियर के लिए बधाई।’’ (पढ़ें, B'day Special : तूफानी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग की 10 सबसे जुदा बातें)
Didn't see Viv Richards bat in person but I can proudly say I have witnessed Virender Sehwag tearing apart the best bowling attacks
— Mahendra Singh Dhoni (@msdhoni) October 20, 2015
सहवाग ने गेम पर अपनी छाप छोड़ी : सचिन
मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने लिखा, 'वीरेंद्र सहवाग ने अपनी उपलब्धियों से क्रिकेट पर अपनी छाप छोड़ी। बैटिंग और जीवन के प्रति उनकी नैसर्गिक अप्रोच मुझे काफी पसंद आई।'
.@virendersehwag leaves his signature on the game with his tremendous achievements. Loved his instinctive approach to batting & life. 1/2
— sachin tendulkar (@sachin_rt) October 20, 2015
भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने उन्हें आधुनिक क्रिकेट का लीजेंड बताया। उन्होंने कहा, ‘‘आपके साथ खेलना खुशी की बात रही वीरू भाई। क्या शानदार करियर रहा। मार्गदर्शन और सुनहरी यादों के लिये धन्यवाद। आधुनिक दौर के लीजेंड।’’
Pleasure to have played with you @virendersehwag bhai. What an amazing career. Thanks for the guidance and the memories. Modern day legend!
— Virat Kohli (@imVkohli) October 20, 2015
सहवाग : द डेयरडेविल
दिल्ली के ही एक और खिलाड़ी शिखर धवन ने लिखा, ‘‘वास्तविक ओपनर : द डेयरडेविल। वीरू पाजी इस शानदार सफर के लिये बधाई और भविष्य के लिये शुभकामना। रब राखा।’’
The original opener; the dare devil. Congratulations @virendersehwag paaji on a wonderful journey & all the best for the future. Rab Raakha
— Shikhar Dhawan (@SDhawan25) October 20, 2015
भारत के पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने लिखा, ‘‘शानदार करियर के लिये बधाई। आपने हमें मैदान पर काफी खुशियां दीं। उन तमाम यादों के लिए शुक्रिया।’’
Congrats bratha @virendersehwag on a fabulous career.A pure entertainer who gave us sooo much joy . Thanks for all the gr8 memories.#LEGEND
— VVS Laxman (@VVSLaxman281) October 20, 2015
(इनपुट भाषा से भी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं