विज्ञापन
This Article is From Sep 25, 2015

सचिन तेंदुलकर टीम इंडिया को किससे सावधान रहने की सलाह दे रहे हैं...

सचिन तेंदुलकर टीम इंडिया को किससे सावधान रहने की सलाह दे रहे हैं...
सचिन तेंदुलकर और इमरान ताहिर (फाइल फोटो)
टेस्ट में वर्ल्ड नंबर-1 और वनडे में तीसरे पायदान पर खड़ी दक्षिण अफ्रीका की टीम को पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर भी बेहद मजबूत मान रहे हैं। उनका मानना है कि तीनों फॉर्मेट में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा।

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का कहना है, "यह बहुत ही रोमांचक सीरीज होगी। चाहे वो T-20 हो, या वनडे या फिर टेस्ट सीरीज। इसका मुझे खास इंतजार है। दोनों ही टीमें बेहद संतुलित हैं। दक्षिण अफ्रीका की टीम बेहद अच्छी है। मैंने कभी भी दक्षिण अफ्रीका की 'ओके' टाइप टीम के खिलाफ नहीं खेला। प्रोटियाज हमेशा मजबूत टीम रही है। इस बार भी अलग बात नहीं है।"

ताहिर हो सकते हैं गेम चेंजर
सचिन के अनुसार बल्लेबाजी में एबी डिविलियर्स और हाशिम आमला और तेज गेंदबाजी में डेल स्टेन और मॉर्नी मॉर्कल भारतीय टीम के सामने बड़ी चुनौती साबित होंगे। लेकिन "गेम चेंजर" हो सकते हैं लेग स्पिनर इमरान ताहिर। सचिन ने भारतीय बल्लेबाजों को इमरान ताहिर को संभलकर खेलने की सलाह दी है। ताहिर को 9 महीने बाद दक्षिण अफ्रीकी टीम में शामिल किया गया है। भारतीय पिचों को ध्यान में रखते हुए दक्षिण अफ्रीकी टीम इस बार 3 स्पिनर्स के साथ आई है।

तेंदुलकर ने कहा, "इमरान ताहिर एक अच्छे गेंदबाज हैं। भारतीय टीम को उनके खिलाफ संभलकर खेलना होगा। शायद वे भारत के खिलाफ सबसे खतरनाक साबित हो सकते हैं।"

'भारतीय टीम जबर्दस्त है, मैं उन्हें करीब से जानता हूं'
हालांकि अपनी पिच पर भारतीय टीम को  दक्षिण अफ्रीका जैसी टीम भी कमजोर आंकने की भूल नहीं कर सकती। सचिन ने कहा, "भारतीय टीम जबर्दस्त है। खिलाड़ी बेहद प्रतिभाशाली और प्रतिबद्ध हैं। खिलाड़ियों के बारे में कई बातें कही जाती हैं, लेकिन मैं उन्हें करीब से जानता हूं। क्रिकेट में कुछ भी शॉर्ट कट नहीं होता। मैं फिर कहना चाहता हूं कि हमारी टीम जबर्दस्त है।"

'भारत के लिए बैटिंग करता रहूंगा'
सचिन ने कहा, "व्यस्त हूं और ज़िंदगी का मज़ा ले रहा हूं। मैं कई चीजों में लगा हुआ हूं। मैदान के बाहर यह मेरी दूसरी पारी है। मैंने हमेशा कहा है कि भारत के लिए बैटिंग करता रहूंगा। मुझे अपने काम से संतोष मिलता है।"

वर्ल्ड कप के बाद से सबसे बड़ी चुनौती
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन T-20, 5 वनडे और 4 टेस्ट मैच खेले जाने हैं। वर्ल्ड कप के बाद भारत के लिए यह सबसे बड़ी चुनौती मानी जा रही है।

क्रिकेट से संन्यास के करीब दो साल बाद भी विज्ञापन की दुनिया में सचिन तेंदुलकर का जलवा बरकरार है। डिजिटल पेमेंट सॉल्यूशन फर्म ऑक्सीजन सर्विसेज ने सचिन को अपना ब्रैंड एंबेसेडर बनाया है। यह दक्षिण अफ्रीका T-20 टीम की प्रायोजक भी है।
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सचिन तेंदुलकर, क्रिकेट, इमरान ताहिर, टीम इंडिया, भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका, INDvsSA, Sachin Tendulkar, Cricket, Imran Tahir, Team India, India Vs South Africa