
क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने मंगलवार को भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली को सलाह देते हुए कहा है कि उन्हें अपने दिल की सुननी चाहिए और अपनी शानदार बल्लेबाजी जारी रखनी चाहिए. भारतीय टीम इस समय इंग्लैंड के दौरे पर है और पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में हिस्सा ले रही है. पहले टेस्ट में उसे हार का सामना करना पड़ा था. तेंदुलकर की कोहली को यह सलाह लॉडर्स में गुरुवार से शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट मैच से पहले आई है. पहले टेस्ट में भारतीय बल्लेबाजों में से सिर्फ कोहली का ही बल्ला चला था. उन्होंने पहली पारी में 149 और दूसरी पारी में 51 रन बनाए थे और इसी प्रदर्शन के दम पर आईसीसी टेस्ट बल्लेबाजों की रैकिंग में पहला स्थान हासिल किया था.
Numero Uno! #TeamIndia captain @imVkohli overtakes Steve Smith to become the new no.1 batsman in the ICC Test rankings. He is the 1st Indian to be No.1 since the great @sachin_rt who achieved this in 2011. pic.twitter.com/Q6ZXWnM9vh
— BCCI (@BCCI) August 5, 2018
तेंदुलकर ने कहा कि मैं कहूंगा कि उन्हें वही करना चाहिए जो वह करते आ रहे हैं. वह शानदार काम कर रहे हैं. इसलिए उन्हें वैसे ही खेलते रहना चाहिए. उन्होंने कहा कि आस-पास क्या हो रहा है इस बारे में न सोचें और अपना ध्यान उस चीज पर लगाएं जो हासिल करना हैं और अपने दिल की आवाज सुनें. पूर्व कप्तान ने कहा कि साथ में काफी कुछ चीजें कही जाती हैं, लेकिन अगर आप जो हासिल करना चाहते उसे पाने के लिए जुनूनी हो तो परिणाम आपके हक में होता है. तेंदुलकर ने हालांकि कोहली को कहा कि उन्हें आराम से नहीं बैठना है.
यह भी पढ़ें: अनुष्का शर्मा ने सूट पहनकर विराट के साथ क्लिक कराई फोटो, पीछे हंसते दिखे रवि शास्त्री
उन्होंने कहा कि मैं अपने अनुभव से कह सकता हूं आप कितने भी रन बना लो यह रन काफी नहीं होंगे. आपको ज्यादा रनों की जरूरत होती है और यही विराट के साथ है, चाहे जितने भी रन आप बना लो वो काफी नहीं होते. टेस्ट में सबसे ज्यादा रन और शतक बनाने वाले तेंदुलकर ने कहा कि जब आप संतुष्ट हो जाते हो तो आपका बुरा समय शुरू हो जाता है.
VIDEO: जानिए पहले टेस्ट में पेस-स्पिन की तुलना पर एनडीटीवी विशेषज्ञ ने क्या कहा था.
इसलिए आप बल्लेबाज हो तो कभी संतुष्ट मत हों. गेंदबाज सिर्फ 10 विकेट ले सकता है, लेकिन बल्लेबाज को रन बनाने होते हैं. इसलिए संतुष्ट नहीं होना चाहिए. साथ में खुश रहो क्योंकि यह भी बहुत ही अहम बात है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं