
- इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में 1 विकेट खोकर 50 रन बनाए और जीत के लिए 324 रन चाहिए.
- भारत की दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल ने शतकीय पारी खेलते हुए टीम को 396 रन तक पहुंचाया.
- सचिन तेंदुलकर ने यशस्वी जायसवाल और आकाश दीप की शानदार बल्लेबाजी की सोशल मीडिया पर प्रशंसा की.
Sachin Tendulat post viral: भारत और इंग्लैंड के बीच 'द ओवल' (IND vs ENG 5th Test) में खेले जा रहे पांचवें टेस्ट का तीसरा दिन समाप्त हो गया. दिन की समाप्ति के समय इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में 1 विकेट के नुकसान पर 50 रन बना लिया था. अब इंग्लैंड को जीत के लिए 324 रनों की जरुरत है.इंग्लैंड के लिए पारी की शुरुआत करने उतरे जैक क्रॉले और बेन डकेट ने पहले विकेट के लिए 13.5 ओवर में 50 रन जोड़े. मोहम्मद सिराज ने जैक क्रॉले को 14 के स्कोर पर बोल्ड किया. इस विकेट के साथ ही दिन के खेल की समाप्ति की घोषणा कर दी गई.बेन डकेट 34 रन बनाकर नाबाद हैं.
इससे पहले टीम इंडिया की दूसरी पारी में 396 रन पर सिमट गई थी. यशस्वी जायसवाल के शतक के बाद रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर ने 53-53 रनों की अर्धशतकीय पारी खेल टीम का स्कोर 396 रनों तक पहुंचाया.
बता दें कि जायसवाल और आकाश दीप की पारी को देखकर क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar Gives 'Full Marks' To Yashasvi Jaiswal and Akash Deep) ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर दोनों खिलाड़ियों की तारीफ की है. सचिन ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट एक्स पर लिखा, "यशस्वी ने खेल के मैदान पर शानदार शतक लगाया, जिसने साहस और एकाग्रता की परीक्षा ली. दबाव में भी दिल और दृढ़ संकल्प के साथ बल्लेबाजी करने के लिए आकाशदीप को भी पूरे अंक. लड़ते रहो, भारत."
भारत ने तीसरे दिन की शुरुआत 2 विकेट पर 75 रन से की थी. पहले सत्र का आकर्षण तेज गेंदबाज आकाश दीप रहे। उन्होंने बल्ले से कमाल किया और अपना पहला अर्धशतक लगाया.आकाश 94 गेंद पर 66 रन बनाकर आउट हुए। गिल 11 और नायर 17 रन बनाकर आउट हुए.
यशस्वी जायसवाल ने एक छोर थामे रखा और बेहतरीन शतक लगाया. जायसवाल का यह छठा टेस्ट शतक था। उन्होंने 164 गेंद पर 2 छक्के और 12 चौके लगाते हुए 118 रन बनाए.
रवींद्र जडेजा ने 77 गेंद पर 53, ध्रुव जुरेल ने 46 गेंद पर 34 और वाशिंगटन सुंदर ने 46 गेंद पर 53 रन बनाकर टीम का स्कोर 396 तक पहुंचाया। इंग्लैंड को पहली पारी में 23 रन की लीड मिली थी. इंग्लैंड के लिए जोश टंग ने 5, गस एटकिंसन ने 3 और जोमी ओवर्टन ने 2 विकेट लिए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं