विज्ञापन
This Article is From Nov 28, 2012

सचिन के पास बल्ला है, सुदर्शन चक्र नहीं : सिद्धू

सचिन के पास बल्ला है, सुदर्शन चक्र नहीं : सिद्धू
नई दिल्ली: पूर्व भारतीय क्रिकेटर और हिन्दी कमेंटेटर के रूप में नई पारी की शुरुआत करने वाले नवजोत सिंह सिद्धू ने बदलाव के दौर से गुजर रही भारतीय टीम के लिए सचिन तेंदुलकर की भूमिका बेहद अहम करार देते हुए कहा कि 'मास्टर ब्लास्टर' के पास बल्ला है, 'सुदर्शन चक्र' नहीं जिसे हर समय कामयाबी मिले।

तेंदुलकर पिछली 10 पारियों में केवल 153 रन बना पाए हैं, जिससे यह सवाल उठने लगे हैं कि क्या उन्हें टीम में बने रहना चाहिए। सिद्धू ने हालांकि तेंदुलकर की आलोचनाओं को सिरे से खारिज कर दिया कि और कहा कि वर्तमान दौर में देश उनके संन्यास के बारे में सोच भी नहीं सकता।

सिद्धू ने कहा, हमारे पास मध्यक्रम वीवीएस लक्ष्मण, राहुल द्रविड़ और सौरव गांगुली नहीं हैं। हमें अनुभव की सख्त जरूरत है और जब तक हमें कोई विकल्प नहीं मिलता है, तब तक तेंदुलकर के संन्यास के बारे में सोचना भी नहीं चाहिए।

तेंदुलकर के लगातार असफल रहने के सवाल पर सिद्धू ने कहा, सचिन भगवान नहीं है, वह भी इंसान है। उनके पास सुदर्शन चक्र नहीं, बल्ला है और बल्ला कभी-कभी चूकता भी है। जब उनकी आलोचना होती है, तो दुख होता है, क्योंकि सचिन शख्सियत नहीं संस्था हैं। वह कोहिनूर हैं और उन्हें कांच नहीं बनाया जा सकता। हीरा हमेशा हीरा रहेगा और मुझे पूरी उम्मीद है कि अगले दो मैचों में वह वापसी करेंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Sachin Tendulkar, सचिन तेंदुलकर, Navjot Singh Sidhu, बीसीसीआई, BCCI, Sachin Tendulkar Retirement, नवजोत सिद्धू, संन्यास