विज्ञापन
This Article is From Feb 28, 2012

संन्यास के बावजूद तेंदुलकर की ब्रांड वैल्यू पर नहीं पड़ेगा असर

मुंबई: क्रिकेट के किसी भी एक प्रारूप से संन्यास लेने की अटकलों के बावजूद भारतीय स्टार सचिन तेंदुलकर की ब्रांड वैल्यू पर कोई असर नहीं पड़ेगा। खेल प्रबंधन कंपनी वर्ल्ड स्पोर्ट्स ग्रुप ने यह दावा किया जो इस बल्लेबाज का प्रायोजन करार देखती है।

डब्ल्यूएसजी के देश के प्रमुख और सीनियर उपाध्यक्ष हरीश कृष्णामचारी ने कंपनी के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा के साथ जुड़ने की घोषणा करते हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘‘व्यावसायिक पहलू को देखते हुए उनके ज्यादातर जुड़ाव लम्बे समय के लिए, कम से कम एक दशक के लिए हैं। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘आमतौर पर प्रबंधन कंपनियां लम्बे समय का निवेश करती हैं।’’ डब्ल्यूएसजी ने 2006-07 में तेंदुलकर से करार किया था, जब उसने इस मास्टर बल्लेबाज के कैरियर की अनिश्चितता पर भी विचार किया था। उन्होंने कहा, ‘‘कोई भी नहीं जानता था कि वह कितने लम्बे समय तक खेलेगा। हम नहीं जानते थे कि वह अगले छह वर्षों के लिए खेलेगा या नहीं, हमने इस चीज को भी ध्यान में रखा था कि संन्यास के बाद हम अपने जुड़ाव को कैसे बरकरार रख सकते हैं? ’’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Sachin Tendulkar, Brand Value, सचिन तेंदुलकर, ब्रांड वैल्यू
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com