भले ही आरसीबी की टीम (RCB in IPL 2022) एक बार फिर आईपीएल (IPL) का खिताब नहीं जीत पाई लेकिन टीम के दिग्गज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने अपने परफॉर्मेंस जरूर मेला लूट लिया. यही नहीं आईपीएल के फाइनल के बाद कार्तिक को बेस्ट 'स्ट्राइकर ऑफ द सीजन' के खिताब से नवाजा गया. कार्तिक को टाटा की पंच कार उपहार स्वरूप दी गई. बता दें कि फाइनल के दिन कार्तिक नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मौजूद नहीं थे. ऐसे में उनके बदले गुजरात के कप्तान हार्दिक (Hardik Pandya) ने दिनेश कार्तिक के दोस्त की भूमिका को निभाते हुए यह उपहार ग्रहण किया. जिसकी तारीफ खुद क्रिकेटर ने की. कार्तिक ने ट्विटर पर हार्दिक की तारीफ की.
दिनेश कार्तिक ने लिखा कि, 'यह पुरस्कार पाकर मैं बहुत सम्मानित और खुश हूं. यह एक ऐसा पुरस्कार है जिस पर मेरी नजर थी और इसे पाकर मैं बहुत खुश हूं, दुनिया के कुछ सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के साथ प्रतिस्पर्धा होने के बाद मुझे यह अवार्ड मिला. धन्यवाद, हार्दिक पंड्या इस मुस्कराती मुस्कान के साथ मेरी ओर से पुरस्कार प्राप्त करने के लिए.
Very very honoured and happy to receive this award.This is one award I set my eyes on and am very happy to have got it , competing with some of the best players in the world .
— DK (@DineshKarthik) May 29, 2022
Thanks @hardikpandya7 for receiving the award on my behalf with that beaming smile pic.twitter.com/GIxkGXcrR3
बता दें कि कार्तिक ने इस सीजन कमाल का खेल दिखाया और आरसीबी के लिए फिनिशर की भूमिका बनकर टीम को प्लेऑफ में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. उनके इस परफॉर्मेंस के कारण ही उन्हें एक बार फिर भारतीय टीम में शामिल किया गया है.
IPL 2022: खुली बस में सवार Gujarat Titans की निकली विजय परेड, तो सड़कों पर उतरे हजारों फैंस
9 जून से होने वाले भारत-साउथ अफ्रीका सीरीज में कार्तिक एक बार फिर टीम इंडिया की ओर से खेलते दिखेंगे. यह देखना दिलचस्प होगा की इस टी-20 सीरीज में कार्तिक कैसा परफॉर्म करते हैं. बता दें कि टी-20 सीरीज में अच्छा परफॉर्मेंस ही कार्तिक को अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का हिस्सा बना सकता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं