SA vs IND 1st Test: सेंचुरियन में टीम विराट ने वह कारनामा कर दिया जो करीब साल 1991-92 से इस देश का दौरा करने वाली भारत की टीमें नहीं कर सकीं. भारत ने पहले ही टेस्ट में मेजबानों को 113 रन से धूल चटाकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. और इसी के साथ ही भारत ने कर दिया एक स्पेशल कारनामा. इस साल भारत ने विदेशी धरती (एशिया के बाहर) पर चार जीतें दर्ज की हैं. भारत ने इस साल ये जीतें ब्रिस्बेन, लॉर्ड्स, ओवल और सेंचुरियन में हासिल की.
यह भी पढ़ें: सेंचुरियन में भारतीय टीम की ऐतिहासिक जीत, सोशल मीडिया पर फैंस का रिएक्शन रहा बेहद खास
इससे पहले टीम विराट ने साल 2018 में कुछ ऐसा ही किया ता. तब बारत ने जोहांसबर्ग, नॉटिंघम एडिलेड और मेलबर्न में जीत दर्ज की थी. यह प्रदर्शन बताता है कि हालिया सालों में टीम इंडिया ने दुनिया भर में टेस्ट क्रिकेट में कैसी प्रगति है और भारत इस फौरमेट में आज के समय में कितना ताकतवर है.
दक्षिण अफ्रीका में चौथी जीत: सभी जीत रनों के अंतर से
जीत साल जगह
123 रन 2006/7 जोहांसबर्ग
87 रन 2010/11 डरबन
63 रन 2017/18 जोहांसबर्ग
113 रन 20121-22 सेंचुरियन
कुल मिलाकर टीम विराट ने पहले ही टेस्ट में मेजबानों पर बड़ा वार करके मनोवैज्ञानिक बढ़त बना ली है. दक्षिण अफ्रीका टीम ने एक तरह से साढ़े तीन दिन के भीतर मैच गंवा दिया क्योंकि मुकाबले का दूसरा पूरा दिन पूरी तरह से बारिश से धुल गया था.
VIDEO: हिमाचल ने पहली बार जीती विजय हजारे ट्रॉफी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं