South Africa vs India, 1st Test , Day 1: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच रविवार से शुरू हुई तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के तहत सेंचुरियन (SuperSport Park Cricket Stadium) टेस्ट के पहले दिन खत्म होने पर भारत ने 3 विकेट पर 272 रन बना लिए हैं. दिन का आकर्षण केएल राहुल (नाबाद 122 रन) की शतकीय पारी रही, जिनके साथ दूसरे छोर पर अजिंक्य रहाणे 40 रन बनाकर नाबाद हैं.
इससे पहले भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. चलिए मुकाबले में खेल रहीं दोनों देशों की फाइनल इलेवन पर गौर फरमा लें:
भारत:भारत: 1. विराट कोली 2. केएल राहुल 3. मयंक अग्रवाल 4. चेतेश्वर पुजारा 5. अजिंक्य रहाणे 6. ऋषभ पंत (विकेटकीपर) 7. रविचंद्रन अश्विन 8. शार्दूल ठाकुर 9. मोहम्मद शमी 10. जसप्रीत बुमराह 11. मोहम्मद सिराज
दक्षिण अफ्रीका: 1. डीन एल्गर (कप्तान) 2. एडिएन मार्कराम 3. कीगन पीटरसन 4. रैसी वॉन डेर डुसेन 5. टेंबा बवुमा 6. क्विंटन डि कॉक (विकेटकीपर) 7. वियान मुल्डर 8. मार्को जैनसेन 9. केशव महराज 10.कैगिसो रबाडा 11. लुंगिडी एंगिडी
VIDEO: रवि शास्त्री ने क्यों कहा, 'मेरा काम हर किसी के ब्रेड पर मक्खन लगाना नहीं है
89.6: पहले दिन भारत का स्कोर रहा है 3 विकेट पर 272 रन. केएल राहुल 122 रन बनाकर नाबाद हैं, तो अजिंक्य रहाणे 40 रन बनाकर नाबाद...अब आपसे कल मुलाकत होगी...अपना ध्यान रखिए..घर पर रहिए, मास्क जरूर लगाएं...क्योंकि कोरोना फिर पैर पसार रहा है..गुड नाइट
82.3: पारी के 83वें ओवर की तीसरी गेंद की शुरुआत दूसरी नयी गेंद के साथ हुयी. बॉलर थे लेफ्टी मार्रको जैनसेन और रहाणे ने बेहतरीन स्कवॉयर ड्राइव से चौका जड़कर दूसरी नयी गेंद का स्वागत किया..
77.5: केशव महराज की गेंद को ड्राइव से प्वाइंट की ओर धकेल कर एक रन लिया केएल राहुल ने..इसी के साथ ही राहुल ने जड़ दिया करियर का 7वां शतक...बेहतरीन शतक
68.2: एंगिडी की गेंद ऑफ स्टंप के काफी बाहर थी. ऐसी गेंदों को विराट लंबे समय से छोड़ दे रहे थे, लेकिन बनाए 35 रन से मिले कॉन्फिडेंस से दूर से ड्राइव खेलने गए, तो गेंद बल्ला चूमती हुयी पहली स्लिप में मुल्डर के हाथों चली गयी.
CAUGHT
- Cricket South Africa (@OfficialCSA) December 26, 2021
Ngidi gets a third as he finds Kohli's (35) edge which Mulder catches in the slips.@BCCI are 199/3 after 68.2 overs
Catch it live on SuperSport Grandstand and SABC 3
Ball by Ball https://t.co/c1ztvrT95P#SAvIND #FreedomTestSeries #BetwayTestSeries #BePartOfIt
विराट और केए राहुल की एप्रोच साफ है...एप्रोच ऐसी ही रही, तो दक्षिम अफ्रीका को विकेट नहीं मिलेगा तीसरे सेशन में.....
56.6: चायकाल का समय हो गया गया है...इस सेशन में दक्षिण अफ्रीका ने दो विकेट जरूर चटकाए, लेकिन भारत 2 विकेट पर 157 रन बनाकर मजबूत है. राहुल 68 और विराट 19 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
That will be Tea on Day 1 of the 1st Test.
- BCCI (@BCCI) December 26, 2021
KL Rahul (68*) and Virat Kohli (19*) have stitched a 40*-run partnership. Join us for the final session after the Tea break.
Scorecard - https://t.co/eoM8MqSQgO #SAvIND pic.twitter.com/g0ajtjAS5P