Ruturaj Gaikwad or MS Dhoni: सीएसके (CSK vs GT IPL 2024) के नए कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने फैन्स का दिल जीत लिया है. दरअसल, आईपीएल के आगाज से पहले धोनी (MS Dhioni) ने सीएसके की कप्तानी गायकवाड़ को सौंप दी थी. वहीं, अब जब सीएसके ने दो मैच जीत लिए हैं तो Ruturaj Gaikwad की तारीफ हो रही है. दरअसल, मैच के दौरान गायकवाड़ टीम के पुराने कप्तान धोनी से लगातार सलाह लेते हुए नजर आ रहें हैं. फैन्स को ऋतुराज गायकवाड़ का यह अंदाज खूब पसंद आ रहा है. बता दें कि लाइव मैच के दौरान गायकवाड़ कप्तान होने के बाद भी धोनी के पास जा रहें हैं और उनसे लगातार फील्ड प्लानिंग को लेकर सलाह ले रहे हैं. धोनी भी बिना झिझक गायकवाड़ को मैच के दौरान काफी कुछ समझाते हुए नजर आते हैं. धोनी और गायकवाड़ के बीच के तालमेल को देखकर फैन्स गदगद हैं.
Ruturaj Gaikwad is doing captaincy internship under Thala Dhoni this season and I'm absolutely loving it😂💛 pic.twitter.com/K0jde54vQ0
— 𝗚𝘂𝗻𝗻𝗲𝗿❄️ (@GunRoasterr) March 26, 2024
धोनी और गायकवाड़ के तालमेल को देखकर फैन्स मुंबई इंडियंस के नए कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को लेकर लगातार कमेंट कर रहे हैं और कह रहे हैं कि गायकवाड़ से हार्दिक को सीखनी चाहिए. (Ruturaj Gaikwad vs Hardik Pandya)
This Frame is bigger than the Big!🦁💛
— Hustler (@HustlerCSK) March 26, 2024
~Thala Dhoni and Skipper Ruturaj Gaikwad#IPL2024 pic.twitter.com/dd4Jbo0EVW
बता देंं कि हार्दिक पंड्या को मुंबई इंडियंस का नया कप्तान बनाया गया है. कप्तान के तौर पर पहले मैच के दौरान हार्दिक की कप्तानी को लेकर काफी सवाल खड़े हुए. यही नहीं सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी काफी वायरल हुआ था जिसमें हार्दिक पूर्व कप्तान रोहित को फील्डिंग पोजिशन पर बेढंग अंदाज में भेजते हुए नजर आए थे. यही कारण है कि फैन्स हार्दिक को गायकवाड़ से सीखने की सलाह दे रहे हैं.
Hardik Pandya should learn from Ruturaj Gaikwad how to treat his former captain. pic.twitter.com/vDDl3ekrwu
— RutuNation (@RutuNation) March 24, 2024
बता दें कि आईपीएल 2024 में सीएसके ने शानदार आगाज किया है और अपने दोनों मैच जीत लिए हैं. सीएसके की टीम ने पहले मैच में आरसीबी को हराया था तो वहीं दूसरे मैच में गुजरात को हराकर प्वाइंट्स टेबल में पहले नंबर पर पहुंच गई है. गुजरात के खिलाफ मैच में शिवम दुबे ने तूफानी 23 गेंद पर 51 रन की पारी खेली थी. दुबे को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं