विज्ञापन

RSA vs PAK 2nd Test: पाकिस्तानी पेसर मोहम्मद अब्बास का सुपर कारनामा, 147 साल के इतिहास में कोई दूसरा नहीं कर सका

RSA vs PAK, 2nd Test: पाकिस्तान का दूसरे टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका के हाथों बचना बहुत ही ज्यादा मुश्किल हो चला है

RSA vs PAK 2nd Test: पाकिस्तानी पेसर मोहम्मद अब्बास का सुपर कारनामा, 147 साल के इतिहास में कोई दूसरा नहीं कर सका
Mohammad Abbas, SA vs PAK 2nd Test: मोहम्मद अब्बास का कारनामा बड़ा है
नई दिल्ली:

SA vs Pak 2nd Test:  ऑस्ट्रे्लिया के खिलाफ टीम इंडिया पस्त हो गई, तो हालात पड़ोसी पाकिस्तान के भी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट (SA vs Pak) ठीक नहीं हैं. दक्षिण अफ्रीका के पहली पारी में 615 रनों के जवाब में तीसरे दिन रविवार को  पाकिस्तान टीम पहली पारी में पटरी से उतर गई और उस एक समय अपने 5 विकेट सिर्फ 144 रन पर ही गंवा दिए थे. बहरहाल, दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी में 34 साल के पेसर मोहम्मद अब्बास विकेट को केवल एक ही ले सके, लेकिन कारनामा उन्होंने बहुत बड़ा कर दिया है. अब्बास (Mohamamd Abbas's takes 100th wicket) ने केपटाउन में खेले जा रहे टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी में तीन विकेट चटकाने के साथ ही विकेटों का सैंकड़ा जड़ा. और इसके बाद जब आंकड़ेविदों ने किताब के पन्ने पलटे तो कम से कम सौ विकेट के पैमान पर अब्बास ने वह कारनामा कर दिखाया, जो इतिहास में पहले कोई गेंदबाज नहीं ही कर सका. 

Latest and Breaking News on NDTV

मोहम्मद अब्बास का सुपर कारनामा 

निश्चित रूप से यह संयोग नहीं, बल्कि कौशल ही है कि मोहम्मद अब्बास के सौ में से 35 विकेट एलबीडब्ल्यू के रूप में आए है. इतिहास में 277 गेंदबाज ऐसे हैं, जिन्होंने कम से कम 75 टेस्ट  विकेट LBW के रूप में चटकाए हैं. लेकिन इसका प्रतिशत अब्बास का सबसे ज्यादा है. कम से कम सौ टेस्ट विकेट के मानक पर अब्बास ने 35 प्रतिशत विकेट एलबीडब्ल्यू के रूप में चटकाए हैं. उनके बाद ऑस्ट्रेलिया के टेरी एल्डरमैन का नंबर आता है, जिसका एलबीडब्ल्यू प्रतिशत 34.11 % है. टेरी ने करियर में लिए 170 में से 58 विकेट एलबीडब्ल्यू के रूप में लिए. 

पाकिस्तान का बचना मुश्किल

केपटाउन में पाकिस्तान का हार के जबड़े से बचना बहुत ही मुश्किल है. दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 615 रन बनाकर पाकिस्तान के सिर पर रनों का भारी-भरकम बोझा लाद दिया.उसके लिए 28 साल के लेफ्टी ओपनर रिल्टन ने 259 की पारी खेली, तो कप्तान बवुमा ने 106 और विकेटकीपर वेरेने ने 100 रन बनाए.अब्बास और सलमान आगा ने तीन-तीन तो मीर हमजा और खुर्रम शहजाद ने दो-दो विकेट लिए. लेकिन बाद में पाकिस्तान ने अपने 5 विकेट 144 पर ही गंवा दिए. और लगता नहीं कि मेहमान टीम फॉलोऑन टाल भी पाएगी. पारी शरू करने आए बाबर आजम ने सबसे ज्यादा 58, तो विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान ने 46 रन बनाए.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com