IPL में Yuzvendra Chahal की फिरकी का करिश्मा, बनाया ऐसा रिकॉर्ड जिसने चौंकाया

IPL 2022: आईपीएल 2022 के 20वें मैच में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने शानदार परफॉर्मेंस दिखाते हुए लखनऊ को 3 रन से हरा दिया. मैच में युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की फिरकी ने कमाल किया और 4 विकेट हासिल किए

IPL में Yuzvendra Chahal की फिरकी का करिश्मा, बनाया ऐसा रिकॉर्ड जिसने चौंकाया

चहल की फिरकी का कमाल

खास बातें

  • चहल आईपीएल में सबसे तेज 150 विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बने
  • आईपीएल में सबसे तेज 150 विकेट लेने वाले गेंदबाज लसिथ मलिंगा हैं
  • लखनऊ के खिलाफ चहल की फिरकी का चला जादू

IPL 2022: आईपीएल 2022 के 20वें मैच में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने शानदार परफॉर्मेंस दिखाते हुए लखनऊ को 3 रन से हरा दिया. मैच में युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की फिरकी ने कमाल किया और 4 विकेट हासिल किए. चहल को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से भी नवाजा गया. बता दें कि 4 विकेट लेने के अलावा इस स्पिनर ने एक खास रिकॉर्ड बना दिया है. चहल आईपीएल के इतिहास में सबसे तेज 150 विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं. चहल से तेज ऐसा कारनामा दिग्गज लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) ने किया था. मलिंगा ने 105 आईपीएल मैच में 150 विकेट पूरे कर लिए थे. वहीं, बात करें चहल की तो इस गेंदबाज ने 118वें मैच में इस कमाल का कारनामें को अंजाम देने का कमाल कर दिखाया है. 'BABY AB' से मिलकर कोहली का ऐसा था रिएक्शन, बोले- 'good first meeting...'- Video

इसके अलावा तीसरे नंबर पर ब्रावो हैं जिन्होंने 150 विकेट 137 मैच में हासिल किए थे. वहीं, लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने 140 मैच में इस कारनामें को किया था. भारत के पीयूष चावला ने 156 और हरभजन सिंह ने 159 मैच में 150 आईपीएल विकेट पूरे किए थे. Hanuma Vihari को IPL में नहीं मिला मौका तो ढाका क्रिकेट लीग में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर लूटी महफिल, ठोका तूफानी शतक

आईपीएल में सबसे तेज 150 विकेट लेने वाले गेंदबाज 
105 - लसिथ मलिंगा
118 - युजवेंद्र चहल
137 - डीजे ब्रावो
140 - अमित मिश्रा
156 - पीयूष चावला
159 - हरभजन सिंह


वहीं, रोमांचक मैच की बात की जाए तो राजस्थान की ओर से  शिमरोन हेटमायर ने 59 रन की आक्रामक पारी खेली तो वहीं  मैन ऑफ द मैच युजवेंद्र चहल (41 रन पर चार विकेट) और ट्रेंट बोल्ट (30 रन पर दो विकेट)  ने शानदार गेंदबाजी कर राजस्थान रॉयल्स को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 3 रन से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. Athiya Shetty के सामने '0' पर बोल्ड हुए केएल राहुल, सोशल मीडिया पर Memes की बरसात, बने ऐसे Jokes

लखनऊ की जीत के लिए आखिरी ओवर 15 रन चाहिए थे और क्रीज पर मार्कस स्टोइनिस  मौजूद थे लेकिन पदार्पण कर रहे तेज गेंदबाज कुलदीप सेन (35 रन पर एक विकेट) ने शानदार गेंदबाजी कर राजस्थान को जीत दिला दी, स्टोइनिस ने 17 गेंद की नाबाद पारी में चार छक्के और दो चौके की मदद से 38 रन बनाये. राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 165 रन बनाये और फिर लखनऊ को आठ विकेट पर 162 रन पर रोक दिया। इस जीत से राजस्थान की टीम तालिका में शीर्ष पर पहुंच गयी.

यहां क्लिक कर खेलों की सभी Latest Update के लिए अभी NDTV SPORTS Hindi को सब्सक्राइब करें

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com