विज्ञापन

RR vs KKR: अगर बारिश से रद्द हुआ राजस्थान-केकेआर मैच, तो 0.141 पड़ सकता है रॉयल्स को बहुत भारी

Rajasthan Royals vs Kolkata Knight Riders: अगर आज मैच धुल जाता है, तो राजस्थान ऐसे हालात में भी फंस सकता है, जिसका उसे हमेशा मलाल रहेगा, लेकिन इन हालात में फंसने के लिए वह खुद ही दोषी है

RR vs KKR: अगर बारिश से रद्द हुआ राजस्थान-केकेआर मैच, तो 0.141 पड़ सकता है रॉयल्स को बहुत भारी
Rajasthan Royals vs Kolkata Knight Riders:
नई दिल्ली:

जारी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) में सनराइजर्स हैदराबाद ने रविवार को खेले गए पहले मैच पंजाब किंग्स (SRH vs PBKS) को चार विकेट से हराकर 17 प्वाइंट्स के साथ खुद को दूसरी पायदान पर पहुंचा दिया, लेकिन इसके बावजूद उसकी यह पायदान पक्की नहीं है, लेकिन अगर गुवाहाटी में राजस्थान और कोलकाता के बीच बारिश से मुकाबला रद्द हो जाता है, तो राजस्थान के हाथ से बहुत ही महीन अंतर से क्वालीफायर-1 का टिकट फिसल जाएगा. और महीन वजह से उसका बहुत बड़ा नुकसान होगा, जो उसकी हालिया फॉर्म को देखते हुए खासा भारी भी पड़ सकता है.

IPL 2024: RR vs KKR LIVE Score, IPL 2024: गुवाहाटी में रुक-रुक कर हो रही बारिश, ओवरों में कटौती शुरू

SRH की जीत से बदल गया पॉइंट्स टेबल का समीकरण, अब जानें टॉप 4 के क्या हैं हालात

इतने महीने अंतर से से चूक जाएगा राजस्थान

अगर बारिश केकेआर-राजस्थान मुकाबला पूरी तरह से धो देती है, तो दोनों के बीच एक-एक अंक दे दिया जाएगा. इससे पहले से ही नंबर एक पायदान पर काबिज केकेआर के बीस प्वाइंट हो जाएंगे, तो राजस्थान के हैदराबाद के बराबर ही 17 अंक हो जाएंगे. लेकिन यहां अंतर पैदा करेगा नेट रनरेट. हैदराबाद का नेट रनरेट +0.414 है, तो वहीं राजस्थान का नेट रन रेट +0.273 का है. मतलब सिर्फ 0.141 के बहुत ही बारीक से अंतर से हैदराबाद क्वालीफायर-1 का टिकट हासिल कर लेगा. 

अंतर बहुत मामूली, नुकसान है बहुत ही बड़ा

मैच रद्द होते ही राजस्थान नंबर दो टीम बनने से चूक जाएगी. ऐसे में उसे वह फायदा नहीं मिलेगा, जो क्वालीफायर-1 कै टिकट बनने से मिलता. क्वालीफायर-1 में हारने वाली टीम को एक और मौका मिलता है. हारने वाली टीम इलिमिनेटर राउंड में हारने वाली टीम से खेलने का एक और मौका दूसरे क्वालीफायर-2 में मिलता है. मगर, नंबर तीन पर फिसल जाने से सिर्फ 0.141 का मामूली अंतर राजस्थान से यह मौका छीन लेगा, जिसका पछतावा टीम संजू सैमसन को बहुत ही ज्यादा होगा. राजस्थान पिछले लगातार 5 मैचों में हारी है. और अगर इन पांच में से एक जीत वह दर्ज कर लेती, तो उसके सामने बारिश से मैच रद्द होने पर ऐसे हालात नहीं होते, जो रद्द होने के बाद पैदा हो जाएंगे. 

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com