
4.5 ओवर (0 रन) एक बार फिर से आगे आकर इस गेंद पर बड़ा शॉट लगाने का प्रयास था लेकिन धीमी गति की गेंद से चकमा दे दिया|
4.4 ओवर (0 रन) धीमी गति की गेंद से इस बार बल्लेबाज़ को चकमा देने में कामयाब हुए|
4.3 ओवर (4 रन) चौका!!! नज़ाकत भरा शॉर्ट!!! सीधा मिड ऑन के सर के ऊपर से उठाकर मारा लॉन्ग ऑन बाउंड्री की तरफ| ओवरपिच गेंद थी जिसका पूरा फायदा उठाया बल्लेबाज़ ने, गेंद गई सीमा रेखा के पार चार रनों के लिए|
4.2 ओवर (0 रन) फुल लेंथ की गेंद को मिड ऑफ़ की दिशा में खेला लेकिन इस बार गैप को भेद नहीं पाए बल्लेबाज़|
4.1 ओवर (4 रन) चौके के साथ हुई ओवर की शुरुआत!! ऑफ़ स्टम्प पर शफल करते हुए लैप शॉट लगाया फाइन लेग की दिशा में जहाँ गैप हासिल हुआ और एक बाउंड्री आ गई|
3.6 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को लेग साइड की ओर खेलकर सिंगल लिया|
3.5 ओवर (0 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को पुल लगना चाहते थे| लेकिन गेंदबाज़ ने बल्लेबाज़ को हरकत करते हुए देखा और गेंद को बॉडी की ओर डाला| त्रिपाठी शॉट लगाने गए लेकिन बॉल को बल्ले से नही लगा सके और बॉडी पर खा बैठे|
3.4 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को मिड विकेट की दिशा में खेलकर एक रन पूरा किया|
3.3 ओवर (1 रन) ऊपर डाली गई गेंद को मिड ऑफ की ओर खेलकर तेज़ी से सिंगल लिया|
3.2 ओवर (0 रन) मिड ऑफ की ओर खेला, रन नही आया|
गेंदबाज़ी में एक और बदलाव!! वॉशिंगटन सुंदर गेंदबाज़ी के लिए आये हैं...
3.1 ओवर (4 रन) चौका!!! राहुल त्रिपाठी ने वॉशिंगटन सुंदर का बाउंड्री लगाकर स्वागत किया| फुल लेंथ की गेंद को लॉन्ग ऑफ की दिशा में खेला| बल्ले पर गेंद अच्छी तरह से आई जिसके बाद एक टप्पा खाकर सीमा रेखा के बाहर निकाल गई, मिला चार रन|
2.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई कसे हुए ओवर की समाप्ति| महज़ 2 रन इस ओवर से आये| आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया| 3 के बाद 29/1 कोलकाता|
2.5 ओवर (1 रन) मिड विकेट की दिशा में गेंद को खेला जहाँ से एक रन का मौका बन गया|
2.4 ओवर (0 रन) पॉइंट की ओर जगह बनाकर खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नही हुआ|
2.3 ओवर (0 रन) विकेट लाइन पर डाली गई गेंद को स्वीप करने गए बल्लेबाज़, लेकिन टर्न से बीट हुए और बॉल को पैड्स पर खा बैठे|
2.2 ओवर (0 रन) आगे आकर गेंद को खेलने गए थे लेकिन अंदरूनी किनारा लगा और पैड्स से टकराई गेंद|
2.1 ओवर (1 रन) स्वीप किया स्क्वायर लेग की तरफ जहाँ से एक रन का मौका बन गया|
1.6 ओवर (4 रन) चौका!!! इसी के साथ हुई महंगे ओवर की समाप्ति| काइल जेमीसन के इस ओवर से आए 20 रन| राहुल त्रिपाठी ने आते ही अपना खाता बाउंड्री लगाकर खुला| फुल लेंथ की गेंद को जगह बनाकर कवर्स फील्डर के ऊपर से खेला| बल्ले और गेंद का हुआ शानदार संपर्क| गेंद एक टप्पा खाकर गई सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन|
राहुल त्रिपाठी बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...
1.5 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! बेहतरीन कैच डेनियल द्वारा मिड ऑन पर| क्या कमाल का कैच लपका है, हवा में छलांग लगाते हुए मानो कोई चिड़िया उड़ रही हो| ओहोहो, मज़ा आ गया ये कैच देखकर| काइल को मिली उनकी पहली विकेट| खतरनाक दिख रहे गिल लौट गए पवेलियन| धीमी गति की गेंद से बल्लेबाज़ को फंसा लिया| ऊपर रखी गेंद जिसे मिड ऑन के ऊपर से मारने गए| मिस टाइम हुई, गेंद फील्डर के दाएं ओर हवा में गई जहाँ दो चार कदम भागते हुए फुल स्ट्रेच डाईव लगाई और कैच को लपक लिया| 23/1 कोलकाता|
1.4 ओवर (6 रन) छक्का!!! इस ओवर से आती हुई तीसरी बाउंड्री गिल के बल्ले से यहाँ पर| ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को जगह बनाकर पॉइंट फील्डर के ऊपर से कट किया| बल्ले और गेंद का हुआ शानदार संपर्क गेंद गई सीधे स्टैंड में और मिला सिक्स|
1.3 ओवर (6 रन) छक्का!!! फ्लैट सिक्स!! विकेट लाइन पर डाली गई गेंद को पुल किया मिड विकेट की तरफ| गेंद बल्ले से लगने के बाद रॉकेट की तरफ निकल गई और छह दे गई|
1.2 ओवर (0 रन) गुड लेंथ की गेंद को सामने की तरफ पंच किया जहाँ काइल ने ही उसे फील्ड कर दिया| रन का मौका नहीं बन पाया|
1.1 ओवर (4 रन) चौका!!! घांस को आग लगाती हुई गेंद गई सीमा रेखा के पार| इसी के साथ काइल जेमीसन का स्वागत बाउंड्री के साथ किया गिल ने यहाँ पर| ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को जगह बनाकर पॉइंट की दिशा में पंच किया| दो फील्डर के बीच से गई गेंद सीधे सीमा रेखा के बाहर जहाँ से मिला चार रन|
दूसरे छोर से काइल जेमीसन गेंदबाज़ी करने आए...
0.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| 7 रन इस पहले ओवर से आये| पंच किया मिड ऑन की तरफ गेंद को और फील्डर से दूर रखा| एक रन की कॉल की और उसे पूरा किया|
0.5 ओवर (0 रन) ऊपर डाली गई गेंद को गिल ने सीधे बल्ले से मिड ऑन की दिशा में खेला जहाँ से गैप नहीं मिल पाया|
0.4 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया| मिड ऑफ फील्डर ने गेंद को फील्ड किया|
0.3 ओवर (4 रन) चौका!!! बेहतरीन शॉट गिल द्वारा| चौके के साथ अपना खाता खोला| ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई थी गेंद जिसे के किया कवर्स की तरफ, गैप मिला और बड़ी आसानी से स्वीट टाइमिंग के साथ चौका निकल गया|
0.3 ओवर (1 रन) वाइड!!! लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद अम्पायर ने वाइड करार दिया|
0.2 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ टीम का खाता खुला| पॉइंट की दिशा में गेंद को खेला जहाँ गैप मिल गया और सिंगल भी|
0.1 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ शुरुआत!! पहली ही गेंद पर बड़े शॉट्स के लिए गए लेकिन संपर्क नहीं हुआ| क़दमों का इस्तेमाल करते हुए कवर्स की तरफ मारने गए लेकिन संपर्क नहीं हुआ|
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
4.6 ओवर (1 रन) बहित बढ़िया है ये गेंद| यॉर्कर थी जिसे मिड विकेट की ओर खेला, एक रन का मौका बन गया| 5 के बाद 45/1 कोलकाता| शानदार रन चेज़ को अंजाम देते हुए|