
4.5 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद पर कोहली ने मिड विकेट की ओर फ्लिक करते हुए सिंगल लिया|
4.4 ओवर (4 रन) चौका! वाओ!! स्ट्रेट बैट शॉट!! सामने की तरफ| वन बाउंस चौका मिल गया| इस शॉट की तस्वीर कल के सभी अखबार में छपनी चाहिए| आगे डाली गई गेंद पर एक खूबसूरत शॉट लगाया गया|
4.3 ओवर (1 रन) एक और बार अंदर आई गेंद को लेग साइड पर खेला और रन हासिल किया|
4.2 ओवर (1 रन) इस बार गुगली गेंद को विराट ने पढ़ लिया और मिड विकेट की दिशा में खेलते हुए रन बटोर लिया|
4.1 ओवर (2 रन) आगे डाली गई गुगली गेंद पर कोहली ने मिड विकेट की ओर खेला| गैप में गई गेंद जहाँ से दो रन मिल गया|
3.6 ओवर (4 रन) चौका! बाउंड्री के साथ हुई ओवर की समाप्ति| इस बार क्रीज़ के अंदर रहकर गेंद का इंतज़ार किया और पैड्स की गेंद को फ्लिक किया मिड विकेट की ओर चार रनों के लिए| 40/0 बैंगलोर|
3.5 ओवर (1 रन) सिंगल मिल जाएगा यहाँ पर| बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रहकर ब्लॉक किया| सिंगल का मौका बन गया|
3.5 ओवर (1 रन) वाइड!!! लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|
3.4 ओवर (0 रन) गुड लेंथ पर पटकी हुई गेंद| बल्लेबाज़ ने बैक फुट से दिएन्द करना सही समझा|
3.3 ओवर (4 रन) चौका! कैच ड्रॉप या टफ चांस!! ऐसा लगा कि राशिद काफी आगे खड़े हुए थे इस वजह से उनके हाथों में नहीं आई गेंद| 16 रनों पर मिला जीवनदान| रूम बनाकर इस गेंद को स्क्वायर लेग की दिशा में फ्लिक कर दिया था| बल्ले से लगने के बाद गोली की रफ़्तार से निकल रही थी गेंद जिसे राशिद जज नहीं कर पाए और हाथों से लगकर सीमा रेखा के पार निकल गई गेंद|
3.2 ओवर (4 रन) चौका! एक और फ्रेंच कट!! एक और चौका!! इस बार कोहली के बल्ले से निकला लेमन कट| किस्मत बैंगलोर को चाहिए और वो आज मिलती हुई| बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर फाइन लेग बाउंड्री पार कर गई गेंद|
3.1 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने सीधे बल्ले से डिफेंड कर दिया|
2.6 ओवर (4 रन) फ्रेंच कट!!! चौथा चौका इस ओवर से आता हुआ| भाग्यशाली रहे बल्लेबाज़ बोल्ड होने से बचे यहाँ पर| लेंथ गेंद, पड़ने के बाद शरीर की तरफ आई| खड़े-खड़े पंच मारने गए क्रीज़ से ही, बल्ले का अंदरूनी किनारा लगा| कीपर को बीट करते हुए फाइन लेग पर गई जहाँ से बाउंड्री का मौका बन गया|
2.5 ओवर (1 रन) समझदारी के साथ सिंगल हासिल किया| लेग साइड पर गेंद को खेला और तेज़ी से भागकर रन पूरा किया|
2.4 ओवर (4 रन) चौका! एक और बाउंड्री इस ओवर से आती हुई| स्लॉट में थी गेंद जिसे कवर्स फील्डर के ऊपर से गेंद को लॉफ्ट करते हुए अपने लिए एक बाउंड्री हासिल की|
2.3 ओवर (0 रन) वाओ!!!! वाट अ बॉल!!! पहले अंदर आई और फिर बाहर की तरफ निकली| बल्लेबाज़ को स्विंग से बीट कराने में कामयाब हुए| कमाल की गेंदबाज़ी, देखकर मज़ा आ गया|
2.3 ओवर (5 रन) वाइड!! इसी के साथ बाई के रूप में चौका भी मिला| यानी इस गेंद पर आये 5 रन| लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को फ्लिक शॉट लगाने गए बल्लेबाज़| बल्ले पर नहीं आई बॉल कीपर के बाँए तरफ से सीधा फाइन लेग बाउंड्री लाइन के बाहर गई, मिला वाइड के साथ चार रन|
2.2 ओवर (4 रन) चौका! बेहतरीन शॉट!! लेंथ गेंद को शमी के सर के ऊपर से खेल दिया| बॉल एक टप्पा खाकर सीधा सीमा रेखा के पार निकल गई चार रनों के लिए| विराट रन मशीन कोहली ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है|
2.1 ओवर (0 रन) लहराते हुए अंदर आई गेंद| बल्लेबाज़ ने उसे भली भांति परखा और अंत में डिफेंड कर दिया|
1.6 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद| खेलने का प्रयास, स्विंग से चकमा खा गए बल्लेबाज़| कीपर की तरफ गई गेंद| 8/0 बैंगलोर, सधी हुई शुरुआत कह सकते हैं इसे|
1.5 ओवर (1 रन) एक कसा हुआ ओवर जारी है अबतक| ऑफ़ स्टम्प की गेंद को डीप पॉइंट की तरफ खेला| एक रन हासिल किया|
1.4 ओवर (0 रन) एक डॉट बॉल| हल्का सा गेंद को पुश किया लेकिन गैप नहीं मिला|
1.3 ओवर (1 रन) सिंगल मिलेगा यहाँ पर| पैड्स पर डाली गई गेंद को फाफ ने लेग साइड पर मोड़ा जहाँ से एक रन हासिल हुआ|
1.2 ओवर (0 रन) डॉट बॉल| ऑफ़ ड्राइव किया गया लेकिन उसे रोक दिया गया|
1.1 ओवर (1 रन) ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई गेंद को दूर से ही ड्राइव किया और थर्ड मैन से सिंगल हासिल हुआ|
दूसरे छोर से गेंदबाज़ी करने हार्दिक पंड्या आए...
0.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया| 5/0 बैंगलोर|
0.5 ओवर (4 रन) चौका! गोली की रफ़्तार से चौका निकल गया| ये गेंद कवर्स की तरफ गैप में निकल गई| बल्लेबाज़ ने इसे क्रीज़ में रहकर पंच कर दिया कवर्स की तरफ चार रनों के लिए|
0.4 ओवर (0 रन) एक खूबसूरत डिफेन्स बल्लेबाज़ द्वारा| क्या सही जगह गेंद को बल्ले से मीट किया है| वाह जी वाह!!
0.3 ओवर (0 रन) अच्छे टप्पे पर तेज़ रफ़्तार से अंदर आई गेंद और उसे बढ़िया तरीके से खेला| रन का मौका नहीं बन पाया|
0.2 ओवर (0 रन) पैड्स पर डाली गई गेंद को लेग साइड पर फ्लिक करने गए थे लेकिन बीट हुए और पैड्स को लगकर कीपर तक गई गेंद| कोई रन नहीं कोई नुक्सान नहीं हुआ|
0.1 ओवर (1 रन) सिंगल!! इसी के साथ विराट कोहली ने अपना खाता खोला!!! आगे डाली गई गेंद पर कवर्स ड्राइव करते हुए कोहली ने तेज़ी से एक रन ले लिया|
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
4.6 ओवर (0 रन) डॉट गेंद!! इसी के साथ हुई ओवर की समाप्ति!! ऊपर डाली गई गेंद पर फाफ ने शॉर्ट कवर्स की ओर ड्राइव किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आया| 5 ओवर के बाद 49/0 बैंगलोर|