विज्ञापन

जायसवाल- अय्यर नहीं, भारत के इस खिलाड़ी को तीनों फॉर्मेट में खेलना चाहिए, मिचेल स्टार्क के बयान ने मचाई हलचल

Mitchell Starc's big statement on KL Rahul, मिचेल स्टार्क ने केएल राहुल को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. राहुल ने उस खिलाड़ी के बारे में बात की है जिसे वो भविष्य में विश्व क्रिकेट का महान बल्लेबाज मानते हैं.

जायसवाल- अय्यर नहीं, भारत के इस खिलाड़ी को तीनों फॉर्मेट में खेलना चाहिए, मिचेल स्टार्क के बयान ने मचाई हलचल
Mitchell Starc react on KL Rahul

Mitchell Starc react on KL Rahul: ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज ने एक ऐसा बयान दिया है जिसने सुर्खियां बटोर ली है. राहुल ने भारत के उस खिलाड़ी का नाम बताया है जिसे भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में खेलना चाहिए. वह खिलाड़ी जायसवाल औऱ अय्यर नहीं बल्कि केएल राहुल हैं. ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने रोहित की अगुवाई वाली टीम के आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीतने के बाद भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) की जमकर तारीफ की है. केएल राहुल ने मार्की इवेंट के फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइल में नाबाद 34 रनों की मैच विजयी पारी खेली थी. ऐसे में स्टार्क ने माना है कि केएल राहुल एक ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में खेलना चाहिए. 

स्टार्क ने फैनैटिक्स टीवी यूट्यूब चैनल पर केएल राहुल को लेकर बात की और कहा, "केएल राहुल भारत के लिए मिस्टर फिक्सिट की तरह हैं,उन्हें किसी भी क्रम पर बल्लेबाजी करने के लिए कहा गया तो उन्होंने की, उन्होंने नंबर 6 पर बल्लेबाजी की है, कीपिंग की है, फील्डिंग की है, मध्य क्रम में बल्लेबाजी की , उन्होंने लगभग सब कुछ किया है, राहुल ने भारत के चैंपियंस ट्रॉफी जीतने में अहम भूमिका निभाई है. "

Latest and Breaking News on NDTV

बता दें कि इस बार आईपीएल में दोनों खिलाड़ी पहली बार दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलते हुए नजर आने वाले हैं. राहुल को  लखनऊ सुपर जायंट्स ने  रिलीज किया था जिसे बाद में आईपीएल 2025 मेगा नीलामी में 14 करोड़ रुपये में दिल्ली ने अपनी टीम में शामिल किया है. केएल राहुल ने  अभी हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पांच मैचों की चार पारियों में 140 रन बनाए थे और अहम समय में बेहतरीन पारी खेलकर भारत को जीत दिलाई थी.

स्टार्क ने केएल राहुल को लेकर आगे कहा कि, "मैं केएल को महान क्रिकेटरों की श्रेणी में देखता हूं,  वह बहुत दयालु व्यक्ति है, बहुत अच्छा आदमी है, वह एक महान क्रिकेटर हैं."

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: