दिल्ली कैपिटल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर लेटेस्ट स्कोर14.6 ओवर (4 रन) चौका!!! ओवर की अंतिम गेंद पर मैक्सवेल ने लगाया बाउंड्री!!! आगे डाली गई गेंद को मिड विकेट की दिशा में खेला, गैप में गई गेंद तेज़ी के साथ सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन| बैंगलोर को जीत के लिए 30 गेंदों पर 57 रन चाहिए| 14.5 ओवर (1 रन) सिंगल!! बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया| 14.4 ओवर (2 रन) दुग्गी!!! बल्लेबाज़ ने स्क्वायर कट करते हुए दो रन हासिल किये| 14.3 ओवर (1 रन) सिंगल!! मिड विकेट की ओर खेला गया पुल शॉट, एक रन मिला| 14.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, गेंद को खेलने गए लेकिन पूरी तरह से बीट हो गए| 14.1 ओवर (4 रन) चौका!!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर पुल किया, गैप में गई गेंद फील्डर काफ़ी तेज़ रनिंग करते हुए गेंद तक आए लेकिन मिसफील्ड कर बैठे और गेंद गई सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन| 13.6 ओवर (1 रन) कैच ड्रॉप!!! एक ओवर में मैक्सवेल को मिला दो बार जीवनदान!!! इस बार अश्विन के हाथ से कैच ड्रॉप हो गया| ऊपर डाली गई गेंद को बड़ा शॉट लगाने गए| बल्ले का बाहरी किनारा लेकर गेंद शॉर्ट थर्ड मैन की ओर हवा में गई, अश्विन ने अपने आगे की ओर डाईव लगाकर कैच पकड़ना चाहा, गेंद उनके हाथ को लगकर सीधे ज़मीन पर जा गिरी| बल्लेबाजों ने एक रन लिया| बैंगलोर को जीत के लिए 36 गेंदों पर 69 रन चाहिए| 13.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ| 13.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, ओहो!!! रिवर्स स्वीप खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की ओर| 13.3 ओवर (4 रन) चौका! बाउंड्री हासिल करने के लिए कलात्मक शॉट! बल्लेबाज़ ने लेफ्ट आर्म ऑर्थोडॉक्स को परखा और रिवर्स स्वीप करते हुए कवर्स से चौका बटोरा| 13.2 ओवर (4 रन) चौका! अच्छी गेंद लेकिन बेहतरीन शॉट| रॉंग वन थी जिसे बल्लेबाज़ ने जल्दी पिक कर लिया| रिवर्स स्वीप किया थर्ड मैन की ओर और बाउंड्री हासिल की| 13.1 ओवर (2 रन) कैच ड्रॉप!!! मैक्सवेल को मिला जीवनदान!!! आगे डाली गई गेंद को मिड विकेट की दिशा में उड़ाकर खेला, फील्डर गेंद के नीचे गए लेकिन उसे पकड़ नहीं सके| अय्यर के हाथ को लगकर गेंद ज़मीन पर जा गिरी, बल्लेबाजों ने 2 र लिया| 12.6 ओवर (4 रन) चौका! शानदार प्लेसमेंट| बल्लेबाज़ ने गेंदबाज़ की गति का इस्तेमाल करते हुए गेंद को थर्ड मैन की ओर गाइड कर दिया और चार रन बटोरे| 12.5 ओवर (2 रन) आगे डाली गई गेंद को डीप कवर्स की दिशा में उड़ाकर खेला, हवा में गई गेंद, फील्डर उसके पीछे गए लेकिन गेंद को पकड़ने में रहे नाकाम| बॉल उनके काफी आगे पटका गई| जिसके बाद बल्लेबाजों ने तेज़ी से भागकर 2 रन लिया| 12.4 ओवर (1 रन) ऊपर डाली गई गेंद को लॉन्ग ऑफ की दिशा में खेलकर सिंगल निकाला| 12.3 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को पॉइंट की दिशा में खेलकर सिंगल लिया| 12.2 ओवर (1 रन) डीप कवर्स की ओर गेंद को खेलकर सिंगल लिया| 12.1 ओवर (1 रन) बाउंसर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने वहीँ पर रोककर तेज़ी से एक रन लिया| 11.6 ओवर (1 रन) सिंगल!!! बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर स्क्वायर लेग की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया| 11.5 ओवर (6 रन) छक्का!!! शानदार स्टे्ट शॉट खेला यहाँ पर| ऊपर डाली गई गेंद को सीधे बल्ले से गेंदबाज़ के सर के ऊपर से खेला| बॉल गई सीधे सीमा रेखा के बाहर स्टैंड में और मिला सिक्स| 11.4 ओवर (1 रन) सिंगल!! बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया| 11.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया| 11.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बल्लेबाज़ ने रिवर्स स्वीप किया लेकिन उससे कुछ फायदा नही हो सका| 11.1 ओवर (1 रन) लेग साइड की ओर गेंद को खेलकर सिंगल लिया| 10.6 ओवर (1 रन) सिंगल!!! बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया| 10.5 ओवर (1 रन) लॉन्ग ऑन की दिशा में गेंद को खेला, हवा में गई बॉल, फील्डर के पास एक टप्पा खाकर गई, एक रन हो गया| 10.4 ओवर (1 रन) ऊपर डाली गई गेंद को लॉन्ग ऑफ की ओर खेला, एक रन मिला| 10.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, स्क्वायर लेग की दिशा में खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं मिल सका| 10.2 ओवर (1 रन) लेग साइड की दिशा में गेंद को खेलकर सिंगल लिया| 10.2 ओवर (1 रन) वाइड!!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया| Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com10.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ| मैच रिपोर्टरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम दिल्ली कैपिटल्स लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेटदिल्ली कैपिटल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर लाइव स्कोर, ओवर 6 से 10 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेटDelhi CapitalsRoyal Challengers BangaloreDubai International Cricket Stadium DubaiIndian Premier League 2021Royal Challengers Bangalore vs Delhi Capitals 10/08/2021 bcdd10082021204195Cricketटिप्पणियांवर्ल्ड कप फ़ाइनल में बंद कर दिया टीवी, तो शख्स ने बेटे का ही मोबाइल चार्जर से घोंट दिया गलावर्ल्ड कप फ़ाइनल में बंद कर दिया टीवी, तो शख्स ने बेटे का ही मोबाइल चार्जर से घोंट दिया गलाअन्य खबरेंब्रश करने के बाद भी नहीं हट रहा दांतों का पीलापन, दिन में 2 बार इस चीज से करें साफ, कुदरती सफेद हो जाएंगे आपके दांतसर्दी में सुबह 7 बजे से पहले पी लें ये पीला पानी, 15 दिन में पेट हो जाएगा एकदम अंदर, सब पूछेंगे पतले होने का राज'शोले' फिल्म में डबल रोल में नजर आया था ये बच्चा, आज बन गया है सुपरस्टार, पत्नी और बेटी का भी है बड़ा नाम...पहचाना क्या?Animal Box Office Collection Day 6: एनिमल की आंधी में पीछे छूट गया टाइगर 3 का ऑल टाइम कलेक्शन, छठे दिन की इतनी कमाईExclusive: कैंसर से जंग लड़ रहे जूनियर महमूद ने बताई आखिरी इच्छा, बोले- मैं मरूं तो दुनिया बोले कि बंदा अच्छा था बस