रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम चेन्नई सुपर किंग्स लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच महाराष्ट्र क्रिकेट असोसिएशन स्टेडियम, पुणे में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम चेन्नई सुपर किंग्स लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम चेन्नई सुपर किंग्स लेटेस्ट स्कोर

तो कैसा लगा दोस्तों आपको आज का ये मुकाबला जहाँ बैंगलोर ने चेन्नई को 13 रनों से शिकस्त दी!! आज के लिए बस इतना ही, अब आपसे फिर कल होगी मुलाकात दिल्ली और हैदराबाद के बीच होने वाले मैच के साथ| तबतक के लिए हमें दीजिये इजाज़त और रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...

मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार हर्शल पटेल को उनकी शानदार गेंदबाज़ी के लिए दिया गया| जिसे हासिल करने के बाद बात करने आये हर्शल ने कहा कि इस जीत से काफी आत्मविश्वास आया है और इस मोमेंटम को हम आगे लेकर जाना चाहेंगे| ये भी बताया कि पहले ओवर में मैं धीमी बॉल डालना चाह रहा था जो बल्ले पर चली गई| मैं अपने स्पेल्स में कम चौके छक्के खाने को देख रहा हूँ| खुश हूँ कि मैं कम बैक कर पा रहा हूँ| हमारा प्लान था कि बल्लेबाजों को बाहर गेंदबाजी की जाए जिसमें हम सफल रहे| ये भी कहा कि जब लोग धीमी गेंदों के इंतज़ार में रहते हैं तो मैं यॉर्कर डालने को देखता हूँ|


मुकाबला जीतने के बाद बात करने आए बैंगलोर के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने बताया कि इस मैच में जीत हासिल करने से हमारे सभी खिलाड़ियों में आत्मविश्वास आ गया होगा| आगे फाफ ने बताया कि हमने जीत हासिल करने लायक़ स्कोर बोर्ड पर रन लगा दिया था| हमारे गेंदबाजों ने अपनी भूमिका को समझते हुए सही लाइन पर गेंदबाज़ी की और समय-समय पर जब टीम को विकेट चाहिए थे तो निकालकर भी दिया| हमारी फील्डिंग भी बेहतर रही| जाते-जाते फाफ ने बोला कि हमें बस अपनी बल्लेबाज़ी पर थोड़ा ध्यान देने की ज़रुरत है|

मुकाबला गंवाकर बात करने आए चेन्नई के कप्तान एमएस धोनी ने बताया कि हमारी बल्लेबाज़ी आज नहीं चल पाई| आगे धोनी ने बताया कि 170 रनों तक हम चेज़ करने का सोच ही रहे थे और वही लक्ष्य लगभग हमें मिला भी| हमें थोड़ा संभलकर खेलने की ज़रुरत थी| हमने शुरुआत बेहतर की लेकिन मध्यकर्म लड़खड़ा गया जिसके कारण हम अपने लक्ष्य से पीछे रह गए| जाते-जाते धोनी ने कहा कि अंक तालिका को देखने के बजाए अगर हम शुरुआत से जीत रहे होते तो पॉइंट्स टेबल की तरफ देखने की ज़रुरत ही नहीं पड़ती|

पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...

पिछली पारी के दो सलामी बल्लेबाजों ने इस बार भी कमाल का स्टार्ट दिलाया और पॉवर प्ले में 51 रन बना दिए थे| फिर ऐसा लगा कि टीम बड़ी आसानी से इस मुकाबले फिनिशिंग लाइन के पार ले जायेगी लेकिन फिर बैंगलोर की पारी की तरह इस पारी में भी ठहराव आया| एक के बाद एक लगातार विकटें गिरना शुरू हो गई और मुकाबला पलटता हुआ दिखा| रन रेट तो बराबरी से चल रहा था लेकिन सही अंतराल पर बैंगलोर के गेंदबाज़ लगातार विकेट्स चटकाते जा रहे थे| अंत में धोनी, जडेजा जैसे बड़े हिटर्स भी आये लेकिन बड़े शॉट्स लगाने के चक्कर में अपना विकेट गंवा बैठे| जोश हेज़लवुड ने इस बार डेथ में शानदार प्रदर्शन किया जिसने बैंगलोर की जीत की नींव रख दी| चेन्नई के लिए कांवे और मोईन बड़े स्कोर की तरफ तो बढ़े लेकिन दूसरे छोर से उन्हें साथ नहीं मिल पाया जो हार का मुख्य कारण बन गया|

पिछले मुकाबले का बदला बैंगलोर ने लिया साथ ही साथ इस जीत से हार की हैट्रिक के बाद कुछ राहत मिली होगी| इससे पहले तो गुजरात के खिलाफ इसी प्रकार के टोटल को डिफेंड करने में असफल रही थी फाफ एंड आर्मी लेकिन इस बार सफलता हाथ लगी है| टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का चेन्नई का फैसला ग़लत साबित हुआ| बैंगलोर जैसी खतरनाक बल्लेबाज़ी लाइन अप वाली टीम को 173 रनों पर रोका और फिर इस रन चेज़ में एक शानदार शुरुआत दी|

पिछला मुकाबला 23 रनों से चेन्नई ने जीता तो इस मुकाबले में 13 रनों से बैंगलोर ने बाज़ी मारी और पिछली हार का बदला ले लिया| जीत की पटरी पर वापिस आती हुई बैंगलोर एक्सप्रेस| दो महत्वपूर्ण अंक रेड आर्मी को हासिल होता हुआ जिसकी वजह से पॉइंट्स टेबल में चौथे पायदान पर जा पहुंची है फाफ की टीम| वहीँ चेन्नई के लिए जबसे कप्तान बदला ऐसा लग रहा था कि चीज़ें भी बदल रही लेकिन आज दिन बैंगलोर के साथ था|

19.6 ओवर (1 रन) सिंगल!!! इसी के साथ बैंगलोर ने चेन्नई को 13 रनों से शिकस्त दी!! आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने कवर्स की ओर शॉट खेला| एक रन मिल गया| इसी के साथ बैंगलोर के खिलाड़ियों ने जीत का जश्न मनाया|

19.5 ओवर (0 रन) बाउंसर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने पुल लगाना चाहा| बल्ले पर नहीं आई गेंद और सीधा कीपर के हाथ में गई| रन नहीं मिल सका|

19.4 ओवर (4 रन) चौका!! लेग बाई के रूप में आई बाउंड्री!! 2 गेंद 15 रन की दरकार| फ्लिक शॉट खेलने गए लेकिन बॉल सीधा पैड्स को लगकर फाइन लेग बाउंड्री के पार निकल गई चार रनों के लिए|

19.3 ओवर (6 रन) छक्का! 3 गेंदों पर 19 रनों की दरकार| बेहद खराब गेंद थी ये जिसे बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की तरफ पुल कर दिया और वहां से छह रन हासिल हो गए| बैंगलोर vs चेन्नई: Match 49: It's a SIX! Maheesh Theekshana hits Harshal Patel. CSK 155/8 (19.3 Ov). Target: 174; RRR: 38.00

19.2 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! बैंगलोर की टीम अब जीत के करीब होती हुई!! हर्षल पटेल ने किया एक और शिकार| प्रिटोरियस 13 रन बनाकर पवेलियन लौटे| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने सामने की ओर सीधा शॉट खेला| गेंद बल्ले के निचले भाग को लगकर लॉन्ग ऑन की ओर हवा में गई| फील्डर विराट कोहली ने कोई गलती नहीं करते हुए बाउंड्री लाइन पर पकड़ा कैच| 149/8 चेन्नई, जीत के लिए 4 गेंदों पर 25 रन चाहिए|

19.1 ओवर (6 रन) छक्का!!! पहली ही गेंद पर छह यानी अब चाहिए 5 गेंद पर 25 रन चाहिए| बड़ा शॉट यहाँ पर बल्लेबाज़ ने लगाया| गेंद और बल्ले का हुआ सही ताल मेल और बॉल गई सीधा स्टैंड्स के अंदर| बैंगलोर vs चेन्नई: Match 49: It's a SIX! Dwaine Pretorius hits Harshal Patel. CSK 149/7 (19.1 Ov). Target: 174; RRR: 30

18.6 ओवर (1 रन) सिंगल ही मिल पाया| 6 गेंदों पर 31 रनों की दरकार| बल्लेबाज़ ने आगे आकर एक रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया|

18.5 ओवर (4 रन) चौका!!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने पुल लगाने का प्रयास किया| उछाल और तेज़ गति के कारण बीच बल्ले में नहीं लग सकी गेंद और टॉप एज लाकर कीपर के ऊपर से गई फाइन लेग बाउंड्री के बाहर चार रनों के लिए| बैंगलोर vs चेन्नई: Match 49: Dwaine Pretorius hits Josh Hazlewood for a 4! CSK 142/7 (18.5 Ov). Target: 174; RRR: 27.43

18.4 ओवर (1 रन) मिड विकेट की ओर पुश करते हुए करते हुए सिंगल ले लिया|

18.3 ओवर (1 रन) गुड लेंथ लाइन पर डाली गई गेंद को मिड ऑन की दिशा में खेला| एक ही रन मिला|

18.2 ओवर (1 रन) सिंगल लेकर ड्वेन को स्ट्राइक दे दिया| बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|

अब कौन आएगा? सिमरजीत सिंह को भेजा गया है...

18.1 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! धोनी के रूप में सबसे बड़ा झटका यहाँ पर चेन्नई की टीम को लगता हुआ!!! अब मेरी माने तो ये मुकाबला पूरी तरह से बैंगलोर की झोली में चला गया है| जोश हेज़लवुड के हाथ लगी पहली विकेट| एमएस धोनी 2 रन बनाकर पवेलियन लौटे| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद जिसपर बल्लेबाज़ ने पुल शॉट खेला| काफी गति से आई, बल्ले और गेंद का इतना बेहतर ताल मेल नहीं हो पाया कि गेंद सीमा रेखा के पार जाती| मिड विकेट बाउंड्री पर तैनात फील्डर ने एक बढ़िया फ्लैट कैच लपक लिया| बैंगलोर vs चेन्नई: Match 49: WICKET! MS Dhoni c Rajat Patidar b Josh Hazlewood 2 (3b, 0x4, 0x6). CSK 135/7 (18.1 Ov). Target: 174; RRR: 21.27

17.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| एक बढ़िया ओवर हर्शल द्वारा यहाँ पर निकाल दिया गया| इस गेंद को धोनी ने ऑफ़ साइड पर खेला और रन हासिल किया| 12 गेंदों पर 39 रनों की दरकार| धोनी पर अब सब कुछ निर्भर करेगा|

17.5 ओवर (1 रन) सिंगल मिल जाएगा यहाँ पर| लेग साइड पर फ्लिक कर दिया इस गेंद को और सिंगल हासिल किया|

17.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ| 15 गेंद 41 रनों की दरकार| मुकाबला टाईट हो गया है|

17.3 ओवर (0 रन) धीमी गति की गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड करना सही समझा| कोई रन नहीं हुआ|

ड्वेन प्रिटोरियस अब क्रीज़ पर बल्लेबाज़ी के लिए आयेंगे, 16 गेंदों पर 41 रनों की दरकार|

17.2 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! एक और झटका यहाँ पर चेन्नई की टीम को लगता हुआ!!! बैंगलोर ने मुकाबले में वापसी कर लिया!! हर्षल पटेल के हाथ लगी दूसरी सफ़लता| ऑफ स्टंप के काफी बाहर डाली गई धीमी गति की गेंद| बल्लेबाज़ ने एक्स्ट्रा कवर्स की ओर शॉट लगाने का मन बनाया लेकिन गेंद धीमी रही और बल्ला मोईन ने पहले चला दिया| गेंद बाद में बल्ले के निचले भाग को लगकर शॉर्ट कवर्स की ओर हवा में गई| फील्डर मोहम्मद सिराज ने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा कैच| 133/6 चेन्नई| बैंगलोर vs चेन्नई: Match 49: WICKET! Moeen Ali c Mohammed Siraj b Harshal Patel 34 (27b, 2x4, 2x6). CSK 133/6 (17.2 Ov). Target: 174; RRR: 15.38

17.1 ओवर (6 रन) छक्का!!! इसी तरह के शॉट लगाने की ज़रूर हैं यहाँ पर मोईन भाई साहब!!! गुड लेंथ पर डाली गई गेंद| मोईन ने लेग साइड की ओर पुल शॉट खेला| गेंद गई सीधा दर्शकों के बीच और मिला सिक्स| बैंगलोर vs चेन्नई: Match 49: It's a SIX! Moeen Ali hits Harshal Patel. CSK 133/5 (17.1 Ov). Target: 174; RRR: 14.47

16.6 ओवर (1 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने फाइन लेग की ओर पुल लगाकर एक रन लिया| चेन्नई को जीत के लिए अब 18 गेंद पर 47 रन चाहिए|

16.5 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को कट करने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|

16.4 ओवर (0 रन) शॉट कवर्स की ओर गेंद को मोईन ने खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं मिल सका|

16.3 ओवर (1 रन) सिंगल!!! इसी के साथ धोनी ने अपना खाता खोला!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने डीप पॉइंट की ओर कट लगकर सिंगल लिया|

16.2 ओवर (1 रन) सिंगल, बल्लेबाज़ द्वारा क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे पॉइंट की तरफ, एक ही रन मिल पाया|

16.1 ओवर (2 रन) गुड लेंथ गेंद को वाइड लॉन्ग ऑन की तरफ खेला| पहला रन तेज़ी से लिया, दूसरे की मांग और हासिल भी कर लिया| फ्रेश लेग्स के साथ भागते हुए धोनी|

एमएस धोनी अगले बल्लेबाज़, अब 24 गेंदों पर 52 रनों की दरकार| क्या एक बार फिर से माही का मैजिक चलेगा?

15.6 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!!! सही समय पर इस रन चेज़ में एक बड़ी सफलता बैंगलोर के हाथ लगी| चेन्नई की आधी टीम पवेलियन की ओर लौटती हुई!! हर्षल पटेल को मिली पहली विकेट| सर जडेजा 3 रन बनाकर पवेलियन लौटे| आगे डाली गई धीमी गति की गेंद| बल्लेबाज़ ने एक्स्ट्रा कवर्स की ओर बड़ा शॉट लगाने का मन बनाया| गेंद धीमी रही और बल्ला जडेजा ने तेज़ी से चलाया जिसके कारण बल्ले का लीडिंग एज लेकर गेंद वहीँ पर खिल गई| फील्डर विराट कोहली उसके नीचे आए और दबाव में एक बढ़िया जज कैच लपका| 122/5 चेन्नई| बैंगलोर vs चेन्नई: Match 49: WICKET! Ravindra Jadeja c Virat Kohli b Harshal Patel 3 (5b, 0x4, 0x6). CSK 122/5 (16.0 Ov). Target: 174; RRR: 13.00

15.5 ओवर (1 रन) डीप कवर्स की ओर बल्लेबाज़ ने खेलकर एक रन निकाला|

15.4 ओवर (2 रन) गुड लेंथ पर डाली गई धीमी गति की गेंद| बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर हवा में शॉट लगाया| नो मेंस लैंड में जा गिरी बॉल, दो रन मिल गया|

15.3 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद पर मोईन ने शॉर्ट कवर्स की ओर पुश किया| रन नहीं मिल सका|

15.2 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को सामने की ओर खेला| गेंदबाज़ ने खुद ही बॉल को पकड़ा|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

15.1 ओवर (1 रन) पटकी हुई गेंद पर जडेजा ने मिड विकेट की ओर फ्लिक शॉट खेला| एक रन मिला|

मैच रिपोर्ट