
रॉस विटिली एक ही ओवर में 6 छक्के मारने वाले बल्लेबाजों के ग्रुप में शामिल हो गए हैं.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
वॉस्टरशायर के बल्लेबाज ने लगाए 6 छक्के
सबसे पहले यह कारनामा सर गैरी सोबर्स ने किया था
युवराज सिंह, रवि शास्त्री और हर्शल गिब्स का नाम भी शामिल
सर गैरी सोबर्स ने किया था कारनामाWatch: @WorcsCCC's Ross Whiteley smashes six sixes in an over against @YorkshireCCC's Karl Calver. #NatwestT20Blast pic.twitter.com/COmX4dwrk5
— Sai Kishore (@DivingSlip) July 24, 2017
आपको बता दें कि एक ही ओवर में 6 छक्के लगाने का सबसे पहला कारनामा वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज सर गैरी सोबर्स ने किया था. सोबर्स ने साल 1968 में प्रथम श्रेणी क्रिकेट में यह रिकॉर्ड बनाया था. इसके बाद रविशास्त्री, हर्शल गिब्स और युवराज सिंह ने यह शानदार कारनामा कर दिखाया.
यह भी पढ़ें : कभी पंजाब पुलिस ने हरमनप्रीत को नौकरी देने से किया था इनकार, अब CM ने दिया DSP का ऑफर
जब युवराज सिंह को आया था गुस्सा
2007 में पहली बार खेले गए टी-20 विश्वकप में युवराज सिंह ने स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ही ओवर में 6 छक्के लगाए थे. युवी ने इस मैच में न केवल ब्रॉड के एक ओवर में छह छक्के जमाए थे बल्कि महज 16 गेंद पर तीन चौकों व सात छक्कों की मदद से 58 रन बना डाले थे. उस दिन युवराज ऐसी बल्लेबाजी कर रहे थे कि इंग्लैंड के गेंदबाज और क्षेत्ररक्षक उनके आगे डरे-सहमे नजर आ रहे थे. वैसे ब्रॉड की इस 'जोरदार धुलाई' के पहले युवराज की इंग्लैंड के हरफनमौला एंड्रयू फ्लिंटाफ से भी किसी बात पर बहस हुई थी उसके बाद तो युवराज सिंह तो मानों कहर बनकर टूट पड़े थे.
फाइनल हारे, लेकिन दिल जीता
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं