
नई दिल्ली:
कई अहम मौकों पर उम्मीदों के अनुसार बल्लेबाजी ना करने को लेकर आलोचना का शिकार रहे रोहित शर्मा इन दिनों 'तेज गेंदबाजी की प्रैक्टिस' कर रहे है। उनका मानना है कि आने वाले दिनों में यह अहम साबित हो सकता है, क्योंकि भारत स्तरीय ऑलराउंडर तैयार करने के लिए जूझ रहा है।
रोहित ने दक्षिण अफ्रीका के खीलाफ सीरीज़ से पहले कहा, 'मैंने नेट में तेज गेंदबाजी की प्रैक्टिस शुरू कर दी है। यह पुरानी चीज नहीं है, मैंने हाल में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ के दौरान ही नेट पर तेज गेंदबाजी शुरू की है। मुझे हमारे गेंदबाजी कोच भरत अरुण से बात करने की जरूरत है कि मैं आगे कैसे सुधार कर सकता हूं।'
उन्होंने कहा, 'मेरा विचार है कि टीम में मैं अधिक योगदान दूं। अगर मैं हर दिन 10 से 12 ओवर फेंक पाया और टीम में हालात के अनुसार तीसरे या चौथे तेज गेंदबाज की भूमिका निभा पाया तो मेरा कप्तान राहत महसूस कर सकता है। यह सिर्फ इतनी सी बात है कि आप लगातार प्रगति करो और अपने तरकश में तीर बढ़ाते जाओ।'
आलोचकों ने श्रीलंका दौरे पर अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदलने के लिए रोहित को निशाना बनाया था, लेकिन इस 28 साल के बल्लेबाज ने कहा कि उनका मानना है कि उनका प्रदर्शन संतोषजनक था, क्योंकि उन्होंने दो अर्धशतक टीम की जीत के दौरान बनाए।
रोहित ने कहा, 'मैं टेस्ट मैचों में अपने प्रदर्शन से संतुष्ट हूं। मुझे पता है कि मेरे पास बड़ा शतक जड़ने का मौका था, लेकिन तीसरे टेस्ट में मेरा अर्धशतक संतोषजनक था। लेकिन मैं अपनी उपलब्धियों पर बैठे नहीं रहना चाहता और इसमें सुधार करना चाहता हूं।' दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अब तक 4312 वनडे और 870 टेस्ट रन बनाए हैं, जबकि उनके नाम पर टी20 अंतरराष्ट्रीय में भी 739 रन दर्ज हैं।
रोहित को गर्व है कि उनके लिए मापदंड अब एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में 264 रन की विशाल पारी है, लेकिन वह अपने लक्ष्य को लेकर हकीकत में जीना चाहते हैं। उन्होंने कहा, 'आपको समझना होगा कि 264 रन की पारी रोजाना नहीं खेली जाती। यहां तक कि मैं भी अपने बनाए इस स्तर को बरकरार रखना चाहता हूं, लेकिन ये खास दिन होते हैं। आपका भाग्य, शॉट सेलेक्शन, मैच के आपकी टीम की स्थिति, प्रत्येक चीज मायने रखती है।'
यह पूछने कि क्या टेस्ट टीम में एकमात्र बल्लेबाजी स्थान के लिए उनकी चेतेश्वर पुजारा के साथ सीधी टक्कर होगी, रोहित ने कहा, 'मैं किसी और के साथ संघर्ष नहीं कर रहा। बेहतर क्रिकेटर बनने के लिए मेरी लड़ाई खुद से है। कप्तान और टीम प्रबंधन जो भी फैसला करेगा मैं उसे मानूंगा।'
रोहित ने दक्षिण अफ्रीका के खीलाफ सीरीज़ से पहले कहा, 'मैंने नेट में तेज गेंदबाजी की प्रैक्टिस शुरू कर दी है। यह पुरानी चीज नहीं है, मैंने हाल में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ के दौरान ही नेट पर तेज गेंदबाजी शुरू की है। मुझे हमारे गेंदबाजी कोच भरत अरुण से बात करने की जरूरत है कि मैं आगे कैसे सुधार कर सकता हूं।'
उन्होंने कहा, 'मेरा विचार है कि टीम में मैं अधिक योगदान दूं। अगर मैं हर दिन 10 से 12 ओवर फेंक पाया और टीम में हालात के अनुसार तीसरे या चौथे तेज गेंदबाज की भूमिका निभा पाया तो मेरा कप्तान राहत महसूस कर सकता है। यह सिर्फ इतनी सी बात है कि आप लगातार प्रगति करो और अपने तरकश में तीर बढ़ाते जाओ।'
आलोचकों ने श्रीलंका दौरे पर अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदलने के लिए रोहित को निशाना बनाया था, लेकिन इस 28 साल के बल्लेबाज ने कहा कि उनका मानना है कि उनका प्रदर्शन संतोषजनक था, क्योंकि उन्होंने दो अर्धशतक टीम की जीत के दौरान बनाए।
रोहित ने कहा, 'मैं टेस्ट मैचों में अपने प्रदर्शन से संतुष्ट हूं। मुझे पता है कि मेरे पास बड़ा शतक जड़ने का मौका था, लेकिन तीसरे टेस्ट में मेरा अर्धशतक संतोषजनक था। लेकिन मैं अपनी उपलब्धियों पर बैठे नहीं रहना चाहता और इसमें सुधार करना चाहता हूं।' दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अब तक 4312 वनडे और 870 टेस्ट रन बनाए हैं, जबकि उनके नाम पर टी20 अंतरराष्ट्रीय में भी 739 रन दर्ज हैं।
रोहित को गर्व है कि उनके लिए मापदंड अब एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में 264 रन की विशाल पारी है, लेकिन वह अपने लक्ष्य को लेकर हकीकत में जीना चाहते हैं। उन्होंने कहा, 'आपको समझना होगा कि 264 रन की पारी रोजाना नहीं खेली जाती। यहां तक कि मैं भी अपने बनाए इस स्तर को बरकरार रखना चाहता हूं, लेकिन ये खास दिन होते हैं। आपका भाग्य, शॉट सेलेक्शन, मैच के आपकी टीम की स्थिति, प्रत्येक चीज मायने रखती है।'
यह पूछने कि क्या टेस्ट टीम में एकमात्र बल्लेबाजी स्थान के लिए उनकी चेतेश्वर पुजारा के साथ सीधी टक्कर होगी, रोहित ने कहा, 'मैं किसी और के साथ संघर्ष नहीं कर रहा। बेहतर क्रिकेटर बनने के लिए मेरी लड़ाई खुद से है। कप्तान और टीम प्रबंधन जो भी फैसला करेगा मैं उसे मानूंगा।'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
रोहत शर्मा, टेस्ट टीम, भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका, क्रिकेट, Rohit Sharma, Indian Test Squad, Cricket, India Vs South Africa