Rohit Sharma Retirement IND vs AUS 4th Test: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा टेस्ट क्रिकेट में अपने खराब प्रदर्शन के कारण आलोचनाओं का सामना कर रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में रोहित बल्ले से कोई खास योगदान नहीं दे पाए हैं, जिसके चलते फैंस ने सोशल मीडिया पर उनसे टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की मांग शुरू कर दी है. पहले टेस्ट में रोहित शर्मा निजी कारणों की वजह से मौजूद नहीं रहे थे, जिसके बाद वो एडिलेड टेस्ट में टीम के साथ जुड़कर कप्तानी की जिम्मेदारी ली.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा सीरीज में रोहित का प्रदर्शन
रोहित के बल्ले से अब तक इस सीरीज में रोहित ने दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 3 और दूसरी पारी में 6 रन बनाये. रोहित ने उसके बाद तीसरे टेस्ट में रोहित ने पहली पारी में 10 रन बनाये और दूसरी पारी में उनकी बारी नहीं आई, इन दोनों ही मुकाबले में रोहित शर्मा ने नंबर 6 पर बल्लेबाज़ी की थी और फ्लॉप साबित हुए इसके बाद आज चौथे टेस्ट में रोहित बतौर ओपनर बल्लेबाज़ी करने आये लेकिन उनकी किस्मत और फॉर्म दोनों ने ही उन्हें निराश किया और वो पैट कमिंस का शिकार बने. रोहित का स्ट्राइक रेट भी धीमा रहा है, जिससे टीम पर दबाव बना है. रोहित शर्मा ने पिछले 14 पारियों में 11 की औसत से मात्र 155 रन बनाये हैं.
सोशल मीडिया पर उठी संन्यास की मांग
रोहित शर्मा के इस खराब प्रदर्शन को देखते हुए फैंस ने सोशल मीडिया पर उनसे टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की मांग उठाई है. एक्स पर कई ट्रेंड्स देखने को मिले, जिनमें #RetireRohit और #TestCaptaincyChange प्रमुख हैं. फैंस का कहना है कि रोहित शर्मा जैसे आक्रामक खिलाड़ी को अब वनडे फॉर्मेट पर ध्यान देना चाहिए.
Like this Post if you think Rohit Sharma should retire asap. pic.twitter.com/P2OYLIr7Pp
— 𝐀𝐚𝐫𝐚𝐯𝐌𝐒𝐃𝐢𝐚𝐧™ (@Dhoniphile) December 27, 2024
Like this Post if you think Rohit Sharma should retire asap. pic.twitter.com/SbLn73vMix
— Krishna. (@KrishVK_18) December 27, 2024
We love you, Rohit Sharma, but it's time to step aside and make way for the youngsters.
— Siddharth Mathur (@TheSidMathur) December 27, 2024
Please retire gracefully🙏 pic.twitter.com/toa2fYmbIj
क्या रोहित करेंगे संन्यास का ऐलान?
रोहित शर्मा ने अभी तक अपने भविष्य को लेकर कोई बयान नहीं दिया है. हालांकि, भारतीय टीम के अगले कुछ महीने टेस्ट क्रिकेट में व्यस्त कार्यक्रम के कारण यह देखना दिलचस्प होगा कि रोहित इस चुनौती को कैसे लेते हैं. रोहित शर्मा ने साल 2024 में टीम इंडिया को टी20 चैंपियन बनाने के बाद इस फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं