
रोहित शर्मा ने 82 रनों की शानदार पारी खेली (फाइल फोटो)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
रोहित ने नौ चौकों, दो छक्कों की मदद से बनाए 82 रन
साहा के साथ सातवें विकेट के लिए 103 रन जोड़े
टेस्ट जीती तो रैंकिंग में टॉप पर आ जाएगी टीम इंडिया
रोहित आखिरकार कीवी स्पिनर मिचेल सेंटनर के शिकार बने. मैच के बाद रोहित शर्मा ने कहा 'हमने शुरुआत में जल्दी-जल्दी विकेट गंवाए. ऐसे में पार्टनरशिप करना जरूरी हो गया था. विराट दुर्भाग्यशाली रहे कि गलत समय पर आउट हुए.' रोहित के अनुसार, ऐसे समय में मैंने और ऋद्धिमान साहा ने गेंद को उनकी मेरिट के आधार पर खेलने का निर्णय लिया. उन्होंने कहा, 'विकेट जिस तरह का है, उस लिहाज से मुझे लगता है कि 340 का स्कोर अच्छा है, लेकिन हमारे हमारे पास अभी दो विकेट हैं. ऐसे में कुछ और रन टीम के खाते में जुड़ेंगे.' रोहित ने कहा कि 'मेरे लिए यह जरूरी था कि विकेट पर जाकर टीम के लिए रन जुटाऊं. विकेट को देखते हुए आपको सावधान रहना होता है. साहा और मैंने स्ट्राइक को बखूबी रोटेट किया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
रोहित शर्मा, ऋद्धिमान साहा, कोलकाता टेस्ट, भारत बनाम न्यूजीलैंड, रिद्धिमान साहा, टीम इंडिया, Rohit Sharma, Wriddhiman Saha, Kolkata Test, India Vs New Zealand, Team India, Test Series